गोपालगंज : महानगरों के तर्ज पर अब शहर में भी छेड़खानी की घटनाएं होने लगी हैं. स्थिति यह है कि अब घर से निकलने में महिलाएं व युवतियां खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं. मनचले खुलेआम छेड़छाड़ करते हैं. यह कहना है कि शहर की छात्राओं का है. छात्राओं ने कहा कि घर से अकेले निकलने में उन्हें डर लगता है.
Advertisement
बाहर निकलने में लगता है डर मनचले करते हैं अश्लील हरकत
गोपालगंज : महानगरों के तर्ज पर अब शहर में भी छेड़खानी की घटनाएं होने लगी हैं. स्थिति यह है कि अब घर से निकलने में महिलाएं व युवतियां खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं. मनचले खुलेआम छेड़छाड़ करते हैं. यह कहना है कि शहर की छात्राओं का है. छात्राओं ने कहा कि घर से […]
लड़के भद्दे कमेंट्स करते हैं, पीछा करते हैं. घूरना तो आम बात हो गयी है, लेकिन सामाजिक लोक-लाज के डर से वे इन हरकतों को नजरअंदाज करती हैं. शनिवार को छात्रा के साथ हुई छेड़खानी और शिकायत करने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने से उठाये गये खुदकुशी की कदम ने सबका ध्यान इस ओर खींचा है.
मनचले राह चलते करते हैं कमेंट्स
‘प्रभात खबर’ ने शहर की छात्राओं से बात की. उन्होंने बताया कि स्कूल, कॉलेज समेत कामकाजी व शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में इस तरह की घटनाएं रोज होती हैं. उनसे बातचीत के बाद हमने ऐसे क्षेत्रों का जायजा लिया.
कमला राय कॉलेज, महेंद्र महिला कॉलेज, साइंस ब्लॉक थाना चौक, मिंज स्टेडियम रोड, राजेंद्र बस स्टैंड व थावे रोड में पर हमें कई जगह पर सड़क किनारे मनचले दिखाई दिये जो आती-जाती लड़कियों पर कमेंट्स कर रहे थे. यही नहीं लड़कियों का पीछा भी किया जा रहा था.
युवतियों ने कहा, डरना बंद, आत्मसम्मान की लड़ाई शुरू
काली स्थान रोड की छात्रा अनामिका सिंह ने कहा कि छेड़छाड़ तब रोकी जा सकती है, जब सभी माता-पिता अपनी बेटी की जगह अपने बेटों को भी रोकना-टोकना शुरू कर दें. लड़कों को भी सामने आकर इसका विरोध करना होगा. वहीं सरेया मोहल्ले की छात्रा रागिनी कुमारी का कहना है कि हम डरेंगें तो मनचले डरायेंगे.
इसलिए डरना बंद और आत्मसम्मान की लड़ाई शुरू करनी है. वहीं राजेंद्र नगर की छात्रा अंजना कुमारी का कहना है कि हम कमजोर नहीं है और न ही हम बाहर निकलने से डर लगता है, लेकिन अब वक्त है इन मनचलों को सबक सिखाने का और इस के लिए हमें कमर कसनी होगी.
वहीं हाइस्कूल की शिक्षिका उषा किरण ने कहा सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की जरूरत है. जागरूकता व शिक्षा दोनों पहलुओं में ध्यान दिये जाने की जरूरत है. प्रशासन को कड़ी कदम उठानी होगी. इस संबंध में एसपी नताशा गुरिया ने कहा कि मनचलों से डरें नहीं. डटकर उनका सामना करें. पुलिस आपके साथ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement