उचकागांव : थाना परिसर में महावीरी अखाड़ा व बकरीद पर्व को लेकर सीओ रामवचन राम की अध्यक्षता में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. सीओ ने कहा कि महावीरी अखाड़ा मेले के दौरान डीजे व आॅर्केस्ट्रा पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. वहीं, मीरगंज के इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु ने कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से किसी को भी भड़काने वाले नारे और गाने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध रहेगा.
BREAKING NEWS
महावीरी अखाड़े में ऑर्केस्ट्रा और डीजे पर रहेगी पाबंदी
उचकागांव : थाना परिसर में महावीरी अखाड़ा व बकरीद पर्व को लेकर सीओ रामवचन राम की अध्यक्षता में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. सीओ ने कहा कि महावीरी अखाड़ा मेले के दौरान डीजे व आॅर्केस्ट्रा पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. वहीं, मीरगंज के इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु ने कहा कि ध्वनि विस्तारक […]
थानाध्यक्ष किरण शंकर ने कहा कि महावीरी अखाड़ा और बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में जनप्रतिनिधियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से महावीरी अखाड़ा व बकरीद पर्व शांतिपूर्ण मनाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.
मौके पर बीडीओ संदीप सौरभ, प्रखंड प्रमुख रामाशीष सिंह, उपप्रमुख कालीकेश्वर रावत, पंचायत समिति सदस्य शाह आलम, मो आलम, विशेश्वर सिंह, मिंती पासवान, सरपंच प्रतिनिधि शंभुनाथ पांडेय, जाहिद खान, अनवर अली, रियाजुल हक आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement