गोपालगंज : सिधवलिया थाने के दंगसी गांव निवासी सरफराज अंसारी ने सीवान के जामो थाना क्षेत्र के हातिमपुर निवासी नाबालिग लड़की को प्रेम प्रसंग में फंसाकर शादी रचा ली. शादी के बाद घर बुलाकर मारपीट की. इसके बाद शुक्रवार को नगर थाने के तुरकहां के पास बाइक से ले जाकर नहर के पुल से पानी में फेंक दिया. किशोरी के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने पानी से बाहर निकालकर उसकी जान बचायी. घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने पीड़ित किशोरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इलाज के बाद होश में आने पर पीड़िता ने बताया कि 15 अगस्त, 2018 को घर से भागकर सरफराज अंसारी के साथ मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद तीन दिनों तक ससुराल में युवक के साथ रही. युवक के घर वालों के विरोध के कारण अपने घर सीवान चली गयी. इस बीच किशोरी गर्भवती हो गयी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गर्भवती होने पर आरोपित युवक ने बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर गर्भपात करा दिया. इधर, बुधवार को सीवान से अपने पास बुलाया. दो दिनों तक रखने के बाद तुरकहां पुल के पास बाइक से लेकर गया, जहां पुल से नीचे पानी में फेंक दिया.
शुक्र था कि घटना के दौरान आसपास के लोगों ने देख लिया और उसकी जान बचा ली. वहीं, आरोपित युवक लड़की को नहर में फेंकने के बाद फरार हो गया. नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने इस घटना की जांच की जा रही है. लड़की के परिजनों को सीवान से बुलाया गया है. परिजनों के आने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.