23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो इ-टिकट दलाल रंगेहाथ गिरफ्तार, मचा हड़कंप

गोपालगंज/ विजयीपुर : बिहार व यूपी के सीमावर्ती इलाके में रेलवे टिकट की ब्लैक मार्केटिंग चरम पर है. इसी को लेकर सीआइबी व आरपीएफ ने जिले के विजयीपुर में छापेमारी की. छापेमारी में दो दलालों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 227 टिकट और भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गयी […]

गोपालगंज/ विजयीपुर : बिहार व यूपी के सीमावर्ती इलाके में रेलवे टिकट की ब्लैक मार्केटिंग चरम पर है. इसी को लेकर सीआइबी व आरपीएफ ने जिले के विजयीपुर में छापेमारी की. छापेमारी में दो दलालों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 227 टिकट और भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गयी है. दलालों का नेटवर्क सीवान और गोपालगंज में होने की बात सामने आयी है. सीवान स्टेशन के आगे ही इ-टिकट का फर्जीवाड़ा हो रहा है.

टीम के अधिकारी अब कार्रवाई की तैयारी में जुटे हैं. रेल अधिकारियों ने बताया कि विजयीपुर में साइबर कैफे दीपक इंटरनेट पर छापेमारी कर चौमुखा के रहनेवाले नीरज शर्मा को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से 32 टिकट बरामद किये गये. साथ ही चार हजार नकद, दो लैपटॉप, दो प्रिंटर भी कब्जे में लिये गये.
इसके अलावा टीम ने यूनिक ट्रेवल्स पर भी छापेमारी कर घाट बंधौरा के रहनेवाले शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से 195 टिकट बरामद किये गये. सीआइबी प्रभारी संजय राय ने बताया कि ये सभी प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर के जरिये टिकट बनाते थे. सीआइबी के अधिकारी अब इनके नेटवर्क को खंगालने में जुटे हुए हैं.
टीम ने उसके बाद भटनी के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रियांबु प्रिय के साथ भटनी रेलवे कालोनी पर छापेमारी की. इस दौरान अब्बास हुसैन को गिरफ्तार किया. उसके पास से आगे के दिनांक के 17 टिकट के अलावे अन्य 55 टिकट, 50 हजार रुपये नकद, लैपटॉप व मोबाइल बरामद किया गया.
वह आइआरसीटीसी के व्यक्तिगत आइडी से टिकट बनाकर पांच से एक हजार रुपये तक अधिक लेता था. सीआइबी की इस कार्रवाई से टिकट दलालों में हड़कंप मचा है. यह कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी ऋषि पांडेय के निर्देश पर ऑपरेशन थंडर के तहत की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें