बरौली : पांच हजार रुपये रिश्वत नहीं देने पर अस्पतालकर्मी द्वारा नवजात को टीका नहीं लगाये जाने का आरोप परिजनों ने डीएम और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर लगाया है. मामला बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. नगर पंचायत के वार्ड 10 के निवासी हरेंद्र प्रसाद अपनी पुत्री मंजू देवी को मंगलवार की रात में प्रसव कराने स्थानीय अस्पताल में लेकर आये, तो अस्पताल में मौजूद नर्स ने प्रसव कराने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की और नहीं देने की स्थिति में गोपालगंज सदर अस्पताल में रेफर कर देने की बात कही. तब तक मंजू देवी ने अस्पताल में ही बच्चे को जन्म दे दिया.
Advertisement
पांच हजार रुपये नहीं दिये, तो बच्चे को नहीं लगा टीका
बरौली : पांच हजार रुपये रिश्वत नहीं देने पर अस्पतालकर्मी द्वारा नवजात को टीका नहीं लगाये जाने का आरोप परिजनों ने डीएम और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर लगाया है. मामला बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. नगर पंचायत के वार्ड 10 के निवासी हरेंद्र प्रसाद अपनी पुत्री मंजू देवी को मंगलवार की रात […]
बुधवार की सुबह अस्पताल से छोड़ने के समय रुपये नहीं देने पर अस्पताल में जन्मे बच्चे को अस्पताल में मौजूद नर्स ने बिना टीका लगाये बगैर घर भेज दिया. नाराज परिजनों ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टर से भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवायी नहीं की गयी. परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत चिकित्सा प्रभारी डॉ टीएन सिंह और डीएम से की है. उनका कहना है कि अस्पताल से दवा भी नहीं दी गयी.
उधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रसव कराने आने वाली महिला मरीजों को अस्पताल में उपलब्ध सभी दवा दी जाती है. शिकायत नहीं मिली है. यदि आवेदन दिया गया है, तो जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement