35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आज

गोपालगंज : प्रभात खबर के 23वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मौनिया चौक स्थित कार्यालय पर किया गया है. इस शिविर में शहर के वरिष्ठ एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज एवं नि:शुल्क दवा का वितरण किया जायेगा. स्वास्थ्य शिविर में सुबह नौ बजे से मरीजों की जांच व […]

गोपालगंज : प्रभात खबर के 23वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मौनिया चौक स्थित कार्यालय पर किया गया है. इस शिविर में शहर के वरिष्ठ एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज एवं नि:शुल्क दवा का वितरण किया जायेगा. स्वास्थ्य शिविर में सुबह नौ बजे से मरीजों की जांच व परामर्श के साथ इलाज शुरू होगा.

प्रभात खबर परिवार ने इस मौके पर लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में चिकित्सीय परामर्श लेकर नि:शुल्क दवा प्राप्त करें. प्रभात खबर सिर्फ खबरों तक ही सीमित नहीं रहता, बल्कि सामाजिक सरोकार के तहत भी लोगों के बीच काम करता रहा है. इसी कड़ी में स्थापना दिवस के मौके पर प्रभात खबर के द्वारा यह आयोजन किया गया है, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीज इसमें उपस्थित होकर इससे लाभान्वित हो सकें.
इन बीमारियों का होगा इलाज
हड्डी एवं नस रोग
शिशु रोग
स्त्री एवं प्रसूति रोग
मधुमेह (शूगर)
सर्दी, बुखार, मौसमी बीमारी
नेत्र से संबंधित रोग
दांत से संबंधित रोग
खून व बीपी जांच
शिविर में होंगे विशेषज्ञ डॉक्टर
स्वास्थ्य शिविर में जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शशि शेखर सिंह, सुमन हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ विशाल कुमार, आलोक अस्पताल के हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ अमर कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नौशाद आलम, बनारस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के फिजिशियन डॉ प्रवीण त्रिपाठी, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल कुमार, सर्जन व स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ सोनम सिंह, संध्या डेंटल क्लिनिक के दंत चिकित्सक डॉ धनंजय कुमार आदि मरीजों का इलाज करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें