गोपालगंज : कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात तथा नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) की अध्यक्ष डॉ सरीता कुमारी के क्लिनिक में घुसकर हमलावरों ने तोड़फोड़ की और डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया. मरीजों को बेरहमी से पीटा गया. उपद्रवी पेट्रोल डालकर क्लिनिक और डॉक्टर को जलाने पर अमादा थे. डॉक्टर और कर्मियों को भागकर जान बचानी पड़ी. अस्पताल के आगे खड़ी स्कॉर्पियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. दहशत और भय का माहौल उत्पन्न हो गया. अफरातफरी के बीच कुचायकोट के थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे.
एएसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस उपद्रवियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. इस मामले में चार नामजद और तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने बुधवार को एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार की देर रात डॉ सरीता कुमारी के क्लिनिक पर यूपी से मरीज प्रसव कराने पहुंचे थे. अस्पताल के आगे खड़ी उनकी स्कॉर्पियो को लेकर विवाद हुआ था.