12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसाफ के लिए सड़क पर उतरा माले

भोरे : 13 जून को हुए रामाश्रय सिंह हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी और कांड के खुलासे को लेकर सोमवार से माले का चरणबद्ध आंदोलन शुरू हो गया. सोमवार को इस कांड को लेकर माले और रामाश्रय सिंह के सैकड़ों समर्थकों ने बाइक रैली निकाली. रैली को लेकर पुलिस भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये […]

भोरे : 13 जून को हुए रामाश्रय सिंह हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी और कांड के खुलासे को लेकर सोमवार से माले का चरणबद्ध आंदोलन शुरू हो गया. सोमवार को इस कांड को लेकर माले और रामाश्रय सिंह के सैकड़ों समर्थकों ने बाइक रैली निकाली. रैली को लेकर पुलिस भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई थी.

इस रैली में उम्मीद से भी ज्यादा ज्यादा लोग शामिल हुए और एक स्वर में रामाश्रय सिंह को इंसाफ दिलाने की मांग की. सोमवार को बाइक रैली निकालने से पूर्व एक पिकअप वैन को फूलों से सजा कर उस पर बड़े कारोबारी रामाश्रय सिंह की तस्वीर लगायी गयी थी, जिस पर माले के बड़े नेता सवार थे. दोपहर के 12 बजे माले के पार्टी कार्यालय से यह रैली रवाना हुई, रामाश्रय सिंह के घर के पास थोड़ी देर रैली को रोका गया, उसके बाद यह रैली आगे बढ़ गयी.

भोरे चारमुहानी, वायरलेस मोड़, काली मोड, मुसेहरी, सुअरहां हंकारपुर, कुटियां, अहियापुर, रघुनाथपुर, सिसई, लालाछापर, लामीचौर, हुस्सेपुर होते हुए भोरे पहुंची. इस बाइक रैली में लगभग 800 बाइकें शामिल हुई थीं. इस रैली में माले कार्यकर्ताओं के अलावा मृतक रामाश्रय सिंह के समर्थक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. इस दौरान रामाश्रय सिंह के आरोपितों की गिरफ्तारी और परिवार को इंसाफ दिलाने संबंधित नारे लगाये गये. रैली की अगुवाई माले नेता जितेंद्र पासवान और सुभाष पटेल ने की.

रैली में माले नेता कमलेश प्रसाद, लालबहादुर सिंह, धर्मेंद्र चौहान, राघव सिंह, महातम सिंह, राजकुमार सिंह आदि शामिल हुए. रैली को देखते हुए पुलिस भी पूरी तैयारी में दिखी. हर चौक-चौराहों पर बीएमपी के साथ अन्य पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था. जबकि, पुलिस की तीन गाड़ियों को गश्त पर लगाया गया था. सोमवार को गोपालगंज सिविल कोर्ट के अधिवक्ता और इस कांड के आरोपित राघवेंद्र सिंह की जमानत याचिका पर एडीजे सात के कोर्ट में सुनवाई की गयी.

इससे पूर्व कोर्ट के सख्त हिदायत के बाद पुलिस ने सोमवार को रामाश्रय सिंह हत्याकांड से जुड़ी केस डायरी को कोर्ट में भेज दिया. सोमवार को सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं ने केस डायरी देखने की खातिर कोर्ट से समय की मांग की, जिस पर कोर्ट ने मंगलवार की तिथि मुकर्रर कर दी.

वहीं, इसी कांड के आरोपित पूर्व प्रमुख अरुण कुमार मिश्र ऊर्फ पप्पू मिश्र और संजय मिश्र ऊर्फ बबलू मिश्र की अग्रिम जमानत याचिका पर भी मंगलवार को एडीजे पांच विश्व विभूति गुप्ता के कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पूर्व कोर्ट में केस डायरी नहीं भेजे जाने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी थी. लेकिन, कोर्ट डायरी उपलब्ध हो जाने के बाद आरोपितों की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.

आज निकालेंगे मशाल जुलूस

रामाश्रय सिंह हत्याकांड में इंसाफ को लेकर सड़क पर उतरे माले कार्यकर्ताओं को आम लोगों का भी साथ मिल रहा है. बाइक रैली की सफलता से अति उत्साहित माले कार्यकर्ता मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मशाल जुलूस निकालेंगे. यह मशाल जुलूस मंगलवार को माले के प्रखंड कार्यालय से शुरू होकर भोरे के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरेगी. पैदल मशाल जुलूस निकाले जाने के कारण पुलिस काफी सतर्क है. विधि व्यवस्था को लेकर हर चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें