12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामाश्रय सिंह हत्याकांड. बिहार और यूपी में छापेमारी, नहीं मिला सुराग

भोरे : 13 जून को हुए बड़े कारोबारी रामाश्रय सिंह हत्याकांड में कार्रवाई को लेकर पुलिस पर प्रेशर बनता जा रहा है. इधर, भोरे थाने के थानाध्यक्ष सहित तीन एएसआइ को लाइन हाजिर करने के बाद भोरे थाने में पदाधिकारियों की संख्या में कमी आ गयी है, जिसके कारण कामकाज पर भी असर दिख रहा […]

भोरे : 13 जून को हुए बड़े कारोबारी रामाश्रय सिंह हत्याकांड में कार्रवाई को लेकर पुलिस पर प्रेशर बनता जा रहा है. इधर, भोरे थाने के थानाध्यक्ष सहित तीन एएसआइ को लाइन हाजिर करने के बाद भोरे थाने में पदाधिकारियों की संख्या में कमी आ गयी है, जिसके कारण कामकाज पर भी असर दिख रहा है. हालांकि फिलहाल थानाध्यक्ष का प्रभार एसआइ शशि रंजन प्रसाद को दिया गया है. लेकिन, मीरगंज इंस्पेक्टर पूरे दिन भोरे में रह कर कार्यकलापों पर नजर बनाये रहे. खुद थाने की मॉनीटरिंग करते रहे.

थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार को हटाये जाने के बाद रामाश्रय सिंह हत्याकांड के खुलासे को लेकर गठित एसआइटी ने बुधवार की पूरी रात छापेमारी की. इस दौरान टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने बिहार से लेकर यूपी तक के सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता पुलिस को नहीं मिली. पुलिस इस केस को सुलझाने के लिए टेक्निकल सेल का सहारा ले रही है. आरोपितों का सीडीआर भी खंगाला जा रहा है.
गुरुवार को रामाश्रय सिंह हत्याकांड में तीन आरोपितों की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. एडीजे पांच विश्व विभूति गुप्ता के कोर्ट में आरोपित अरुण कुमार मिश्र ऊर्फ पप्पू मिश्र, संजय कुमार मिश्र ऊर्फ बबलू मिश्र और प्रभुनाथ सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई.
लेकिन, पुलिस द्वारा केस डायरी नहीं भेजने के कारण मामले में सुनवाई आगे नहीं बढ़ पायी. विश्व विभूति गुप्ता के कोर्ट ने पुलिस को केस डायरी उपलब्ध कराने की हिदायत देते हुए अरुण मिश्र और संजय मिश्र की सुनवाई की तिथि दो जुलाई को और पूर्व प्रधानाध्यापक प्रभुनाथ सिंह की जमानत अर्जी पर तीन जुलाई को सुनवाई होगी.
एक से तीन जुलाई तक माले करेगा आंदोलन
भोरे में हुए रामाश्रय सिंह हत्याकांड को लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो रही है. इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर माले ने तीन दिनों तक आंदोलन करने का फैसला लिया. इसकी जानकारी देते हुए माले के प्रखंड सचिव सुभाष पटेल ने बताया कि इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. एक जुलाई को माले कार्यकर्ता भोरे में बाइक रैली निकालेंगे, दो जुलाई को मशाल जुलूस और तीन जुलाई को भोरे में प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें