21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का खुल सकता है राज

हथुआ : अटवां दुर्ग गांव के छठु यादव हत्याकांड का खुलासा करने में पुलिस उलझी रही. पुलिस के हाथ अबतक आरोपितों तक नहीं पहुंच सके हैं. मृतक के पिता उमा चौधरी ने गुरुवार को हथुआ इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह से आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मांग की. कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा केस उठाने […]

हथुआ : अटवां दुर्ग गांव के छठु यादव हत्याकांड का खुलासा करने में पुलिस उलझी रही. पुलिस के हाथ अबतक आरोपितों तक नहीं पहुंच सके हैं. मृतक के पिता उमा चौधरी ने गुरुवार को हथुआ इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह से आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मांग की. कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा केस उठाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

ध्यान रहे कि 10 जून की शाम को गांव के गोरख चौधरी के घर से सीवान जिले के सीमावर्ती क्षेत्र सुजाव गांव में बरात में चलने के लिए गांव के ही दिलीप यादव, ध्रुप यादव, लक्ष्मण यादव ने बहला-फुसला कर 22 वर्षीय छठु यादव को घर से लेकर गये थे. 11 जून तक छठु जब घर नहीं आया तो परिजनों ने गांव से लेकर सीवान, मैरवा व सुजाव तक खोज-बीन की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला. वहीं, आरोपित परिजनों ये टाल मटोल करने लगे.
बाद में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सीओ विपिन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह, जमादार संतोष कुमार सिंह ने आरोपितों के घर के एक कमरे से ताला तोड़ कर शव को बरामद किया. मृतक के पिता ने अपने इकलौते पुत्र छठु यादव की अपहरण कर हत्या कर देने के आरोप में गांव के दिलीप यादव, ध्रुप यादव, लक्ष्मण चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट पता चलेगा कि युवक की मौत कैसे हुई है, क्योंकि युवक के शरीर पर कहीं भी जख्म का निशान नहीं हैं. घटना के बाद आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. हथुआ इंस्पेक्टर ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपित पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें