22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी से तीसरे दिन भी 65 गांवों में बिजली रही बाधित, लोग परेशान

गोपालगंज : दो दिनों से आ रही आंधी व पानी ने जिले में बिजली आपूर्ति को बाधित कर दिया है. आंधी और पानी के कारण अब भी दो दर्जन से अधिक पोल गिरे हैं, जिससे 65 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है. बिजली कंपनी मरम्मत कार्य कराने में लगी है. बता दें कि […]

गोपालगंज : दो दिनों से आ रही आंधी व पानी ने जिले में बिजली आपूर्ति को बाधित कर दिया है. आंधी और पानी के कारण अब भी दो दर्जन से अधिक पोल गिरे हैं, जिससे 65 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है.

बिजली कंपनी मरम्मत कार्य कराने में लगी है. बता दें कि सोमवार की शाम जिले में आयी आंधी और पानी से 178 से अधिक पोल टूट गये. सर्वाधिक नुकसान बरौली और थावे में हुआ. बिजली कंपनी अभी क्षतिग्रस्त तार व पोल को ठीक करा ही रहा था, तब तक बुधवार की दोपहर आयी आंधी ने बिजली मरम्मत के काम को बाधित कर दिया.
हालांकि इस दौरान कहीं पोल गिरने की सूचना नहीं है. इधर पोल नहीं गाड़े जाने के कारण तीसरे दिन भी गांवों में अंधेरा है, उपभोक्ताओं की शिकायत है कि बरौली क्षेत्र में काम कर रही बीटीएल और इस्ट इंडिया कंपनी के संवेदक भी शिथिलता बरत रहे हैं. मंगलवार को बिजली कंपनी के पूरे प्रयास के बाद कुछ जगहों पर दोपहर आपूर्ति सुचारु कर दी गयी है, लेकिन कई गांवों में अभी आपूर्ति बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें