गोपालगंज : आंगनबाड़ी केंद्रों में बड़े पैमाने पर कुचायकोट में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद प्रशासन एक्शन में है. डीएम अनिमेष कुमार पराशर के आदेश पर मंगलवार से प्रत्येक पर्यवेक्षिका प्रतिदिन चार आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच कर उसकी तस्वीर डीएम को भेजनी शुरू कर दी है. तस्वीरों के अनुरूप आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्रवाई भी होगी. डीएम ने आंगनबाड़ी के पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश दिया है कि वे एक दिन में चार आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंच कर तस्वीर के साथ सेल्फी भी अपलोड करेंगी. इस आदेश के बाद जिले के 72 पर्यवेक्षिकाओं ने एक दिन में 288 आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की.
Advertisement
डीएम के आदेश पर आंगनबाड़ी केंद्रों की सघन जांच हुई शुरू
गोपालगंज : आंगनबाड़ी केंद्रों में बड़े पैमाने पर कुचायकोट में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद प्रशासन एक्शन में है. डीएम अनिमेष कुमार पराशर के आदेश पर मंगलवार से प्रत्येक पर्यवेक्षिका प्रतिदिन चार आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच कर उसकी तस्वीर डीएम को भेजनी शुरू कर दी है. तस्वीरों के अनुरूप आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्रवाई भी होगी. […]
यह जांच रोज होनी है. बच्चों की संख्या कम होने पर न सिर्फ पोषाहार की कटौती होगी, बल्कि मानक कम होने पर चयन मुक्ति की कार्रवाई होगी. ध्यान रहे कि कुचायकोट में बगैर आंगनबाड़ी केंद्रों का मोबाइल एप पर उनका कोड अलर्ट किये, बगैर बर्तन व रजिस्टर दिये ही पिछले चार माह से पोषाहार की राशि प्रतिमाह 20170 रुपये आवंटित कर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद सीडीपीओ शोभा रानी के विरुद्ध महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.
साथ ही सीडीपीओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गयी है. आंगनबाड़ी से राशि की रिकवरी भी कार्रवाई भी शुरू हो गयी है. पर्यवेक्षिकाओं पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है. इसके बाद प्रशासन के रडार पर जिले भर के आंगनबाड़ी केंद्र है. डीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी कीमत पर गड़बड़ करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement