गोपालगंज : खादी ग्रामोद्योग संघ की कार्यसमिति का चुनाव निर्धारित तिथि के अनुरूप सोमवार को हुआ. आंमत्रित सदस्यों के प्रवेश के बाद चुनाव की प्रक्रिया सुबह 9.40 बजे से चुनाव पदाधिकारी सुदर्शन चौबे ने आरंभ की, जिसमें कार्यसमिति के नौ सदस्यों का चुनाव गुप्त मतदान से कराया गया.
Advertisement
संघ की कार्यसमिति के लिए नौ सदस्यों का चयन
गोपालगंज : खादी ग्रामोद्योग संघ की कार्यसमिति का चुनाव निर्धारित तिथि के अनुरूप सोमवार को हुआ. आंमत्रित सदस्यों के प्रवेश के बाद चुनाव की प्रक्रिया सुबह 9.40 बजे से चुनाव पदाधिकारी सुदर्शन चौबे ने आरंभ की, जिसमें कार्यसमिति के नौ सदस्यों का चुनाव गुप्त मतदान से कराया गया. मतों की गणना के बाद नौ सदस्यों […]
मतों की गणना के बाद नौ सदस्यों के नाम की घोषणा की गयी. इनमें अनुज कुमार सिंह, भोला प्रसाद, विपिन बिहारी राय, राकेश कुमार वर्मा, राजेश कुमार शर्मा, अनिल सिंह, रामकुमार सिंह, शशिभूषण गिरि को पूर्ण बहुमत के साथ चुना गया.
चुनाव में कुल 14 सदस्यों ने भाग लिया. पांच सदस्यों ने खुद को चुनाव प्रक्रिया से बाहर रखा. 14 सदस्यों के सर्वसम्मति से चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराया गया. बता दें कि खादी ग्रामोद्योग संघ का चुनाव पांच वर्षों के बाद मई में होना था, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण इसे टाल दिया गया था. खादी में फैले करप्शन से आजिज हुए कार्यकर्ताओं की मुहिम मुकाम तक पहुंच गयी.
खादी के नाम पर गैर खादी वस्त्रों के कारोबार ही नहीं बल्कि संघ के नियामक मंडल के चयन में फर्जीवाड़ा किया गया था. बगैर कार्यसमिति के सदस्यों के चयन के ही नियामक मंडल की सदस्य रेशमा देवी और नेसार अहमद को बनाया गया था. जब इसकी जानकारी सदस्यों को हुई तो कार्यकर्ताओं ने पिछले 25 मई की आमसभा की बैठक में ही इनको हटाने का प्रस्ताव पारित कर दिया था.
खादी ग्रामोद्योग संघ में फैले करप्शन को अब नयी कार्यसमिति को मिटाने की जिम्मेदारी होगी. खादी वस्त्र के नाम पर गैर खादी कपड़ा बेचने जैसे संगीन आरोपों के बाद भी आयोग की ओर से कार्रवाई नहीं होने से कार्यकर्ता काफी क्षुब्ध थे. इस करप्शन को मिटाने के लिए कार्यकर्ताओं ने मुहिम चला रखी रखी थी. इस बैठक में ब्रजभूषण सिंह, सूर्यभूषण गिरि, विकेश कुमार सिंह, विनय पांडेय, मिंटू देवी की भूमिका प्रमुख रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement