गोपालगंज : एक माह पूर्व घर से अपहृत हुई तीन युवतियों को पुलिस ने बरामद कर 164 के तहत बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर युवतियों की मेडिकल जांच करायी गयी. इधर, अलग-अलग हुई अपहरण की घटनाओं में घर से गायब रही युवतियों की माने तो उनका अपहरण हुआ ही नहीं, बल्कि अपनी मर्जी से घर छोड़कर वे मंदिर में प्रेमियों के साथ शादी रचा ली है.
बरामद युवतियों की माने तो वे अपने-अपने रिश्तेदारियों में ही शादियां की है. इसके लिए परिजनों को कई बार बताया गया था, लेकिन जब परिजन तैयार नहीं हुए, बल्कि प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया. घर से निकलने पर भी पाबंदी लगा दी गयी, तो वे अपने अपनी मर्जी से घर छोड़ कर मंदिर में जाकर प्रेमियों से शादी रचा ली.
विशंभरपुर थाना क्षेत्र की युवती एक माह पूर्व अपने घर से अचानक लापता हो गयी तो परिजनों ने कई दिनों तक खोजबीन की गयी. जब कुछ पता नहीं चला, तो पड़ोसी गांव के युवक तथा रिश्तेदार मुन्ना सिंह के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी. विशंभरपुर पुलिस को सूचना मिलने पर शहर के राजेंद्र नगर बस स्टैंड के समीप से बरामद कर कोर्ट में पेश किया गया.
वहीं, यादोपुर थाना क्षेत्र के नया टोला गांव के रिश्तेदार सत्येंद्र प्रसाद सहित तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बरामद युवती जादोपुर बाजार में ही घूम रही थी, जिसे कोर्ट में 164 के बयान के लिए पेश किया गया. इसके अलावा, एक अन्य बरामद युवती इसी थाना क्षेत्र के यादोपुर बाजार के बतायी जा रही है. इस मामले में युवती के परिजनों ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. हालांकि, बरामद युवती की माने तो वह अपने रिश्तेदार से ही मंदिर में जाकर शादी रचा ली है.