उचकागांव : फुलवरिया थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गोपाल गांव में जदयू के पोलिंग एजेंट बनने पर गांव के ही राजद कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया. 12 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान फुलवरिया थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गोपाल गांव के उदय चौधरी का पुत्र सुनील कुमार उर्फ भोला जेडीयू प्रत्याशी का पोलिंग एजेंट बना था.
इसके बाद उसी गांव के राजद समर्थक कुछ युवक उसके साथ गाली-गलौज व बदसलूकी करने लगे. सोमवार को लोगों ने दरवाजे पर पहुंच कर हमला कर दिया जिसमें सुनील यादव के पिता उदय चौधरी पर जानलेवा हमला कर दिया गया.