फुलवरिया : श्रीपुर ओपी क्षेत्र के बाबा भूतनाथ महाविद्यालय के समीप बथुआ-जमुना मुख्य पथ पर मंगलवार की देर शाम तेज गति से जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साइकिल सवार को रौंद डाला. इससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
Advertisement
ट्रैक्टर ने साइकिल सवार अधेड़ को रौंदा, रेफर
फुलवरिया : श्रीपुर ओपी क्षेत्र के बाबा भूतनाथ महाविद्यालय के समीप बथुआ-जमुना मुख्य पथ पर मंगलवार की देर शाम तेज गति से जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साइकिल सवार को रौंद डाला. इससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आसपास के लोगों ने जीन बाजार स्थित निजी क्लिनिक में दाखिल कराया, जहां […]
उसे आसपास के लोगों ने जीन बाजार स्थित निजी क्लिनिक में दाखिल कराया, जहां स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. घायल साइकिल सवार श्रीपुर ओपी क्षेत्र के मगाहां गांव का निवासी किशोर चौहान है, जो बथुआ बाजार से मार्केटिंग करने के बाद साइकिल से घर आ रहा था. जहां मिट्टी भरी ट्रेक्टर ट्रॉली ने रौंद दिया.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए ट्रैक्टर चालक को कब्जे में लेकर जीन बाजार स्थित एक कमरे में बंद कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही श्रीपुर थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक बंधक बनाये गये चालक को पुलिस मुक्त कराने का प्रयास कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement