गोपालगंज : जिले में शराब तस्करी का कारोबार तेजी से हो रहा है. प्रतिबंध के बाद भी यूपी, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से शराब मंगायी जा रही है. बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को एक डीसीएम ट्रक में शराब की खेप को जब्त किया है. हापुड़ के रहने वाले चालक परवेज अली तथा खलासी काशीम को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने बताया कि शराब विनय कुमार के लिए जा रही थी.
शराब की खेप ट्रक के साथ जब्त
गोपालगंज : जिले में शराब तस्करी का कारोबार तेजी से हो रहा है. प्रतिबंध के बाद भी यूपी, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से शराब मंगायी जा रही है. बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को एक डीसीएम ट्रक में शराब की खेप को जब्त किया है. हापुड़ के रहने वाले चालक […]
आगे स्कॉर्पियो में शराब माफिया लाइनर का काम कर रहे थे. पीछे से ट्रक निकल रहा था. ट्रक पकड़े जाते ही माफिया भाग निकले. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बलथरी चेक पोस्ट पर मुखबिरों से सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर दीपक कुमार, राजेश कुमार, उमेश राय, धनंजय सिंह आदि को अलर्ट किया गया. इस बीच ट्रक पहुंचा और उसे जब्त कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement