गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के तिरविरवां गांव में इंजीनियरिंग के छात्र अमजद अली की हत्या के बाद पुलिस ने सोमवार को कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में आरोपितों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. पुलिस ने अब वारंट लेने की तैयारी शुरू की है. उधर, गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थित को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है.
Advertisement
इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या के बाद छापेमारी
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के तिरविरवां गांव में इंजीनियरिंग के छात्र अमजद अली की हत्या के बाद पुलिस ने सोमवार को कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में आरोपितों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. पुलिस ने अब वारंट लेने की तैयारी शुरू की है. उधर, गांव में दोनों पक्षों के बीच […]
वहीं पुलिस ने सोशल साइट पर उड़ रही अफवाह से बचने की अपील की है. वारदात के बाद सोशल साइट्स के अलावा कई बिंदुओं पर पुलिस नजर रख रही है. अफवाह फैलानेवाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. नगर थाने की पुलिस इस पर पैनी नजर रख रही है.इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है.
मृतक के परिजन इमामुल हक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नामजद आरोपितों फरार हरिशंकर महतो, प्रमोद महतो, खजांची महतो, दिलीप महतो, लालजी महतो, अजीत मांझी, तारकेश्वर महतो आदि की तलाश में एसआइटी छापेमारी कर रही है. वहीं दूसरे पक्ष से भी अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
क्या है पूरा मामला
नगर थाना क्षेत्र के तिरविरवां गांव में 26 अप्रैल की रात खैरुल्लाह उर्फ मेकू के 20 वर्षीय पुत्र अमजद अली की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. अमजद इंजीनियरिंग का छात्र था. पुलिस ने इस मामले में अमजद के परिजन इमामुल हक के बयान पर 10 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष से चंदन मांझी ने सात अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच गांव में तनाव का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement