हथुआ (गोपालगंज) : हथुआ थाना क्षेत्र के यादो पिपरा गांव के पास जमीन विवाद सुलझाने के लिए पंचायती में जा स्कूटी सवार एक आशा पर तेजाब से हमला किया गया़ हमले में वह घायल हो गयी. आशा को उचकागांव अस्पताल में लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. महिला का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही. गांव के ही दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
आशा के घर व हथुआ के जलेबियां मोड़ पर दुकान के हिस्से को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है. इसमें मुखिया और अन्य लोगों ने समझौते के लिए दोनों पक्षों को पंचायत भवन पर बुलाया था. शनिवार को महिला पंचायती के लिए घर से स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी. इसी दौरान यादो पिपरा गांव के पास हमलावरों ने तेजाब से हमला कर दिया.