18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापता संजीत का शव सत्तरघाट में मिला

महम्मदपुर : गंडक नदी में नहाने के दौरान लापता हुए संजीत कुमार का शव सोमवार को एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया. शव बांसघाट मंसूरिया से करीब पांच किलोमीटर दूर सत्तरघाट में मिला. महम्मदपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उधर, दो बच्चों की डूबने से हुई मौत होने […]

महम्मदपुर : गंडक नदी में नहाने के दौरान लापता हुए संजीत कुमार का शव सोमवार को एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया. शव बांसघाट मंसूरिया से करीब पांच किलोमीटर दूर सत्तरघाट में मिला. महम्मदपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

उधर, दो बच्चों की डूबने से हुई मौत होने से बांसघाट मंसूरिया के निजामत टोले में दूसरे दिन भी मातम पसरा रहा. पीड़ित परिजनों की रात सिसकियों के बीच गुजरी. पुलिस ने बताया कि शव बरामद होने के बाद एसडीआरएफ टीम लौट गयी.
आरती के शव को दफनाया गया : सोमवार को ग्रामीणों ने नम आंखों से आरती कुमारी के शव को दफना दिया. अंतिम संस्कार में गांव के काफी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए. इससे पहले शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. आरती कुमारी निजामत टोले के निवासी अखिलेश महतो की पुत्री थी.
क्या है पूरा मामला
महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बांसघाट मंसूरिया गांव में रविवार को गंडक नदी में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूबने लगे थे, जिनमें तीन बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया. वहीं अखिलेश महतो की 12 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी व राजकुमार पंडित के 10 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार की मौत हो गयी थी. आरती का शव रविवार को ही पुलिस ने बरामद कर लिया, जबकि संजीत के शव की बरामदगी के लिए एसडीआरएफ को बुलायी गयी थी.
परिजनों को नहीं मिला मुआवजा
मौत के मामले में प्रशासन की ओर से पीड़ित परिजनों को किसी तरह की सहायता राशि नहीं मिली है. पीड़ित परिजनों ने स्थानीय अधिकारियों से मदद की गुहार लगायी है. सीओ पंकज कुमार ने कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुआवजा राशि देने की बात कही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel