गोपालगंज : एक साल पूर्व नगर पर्षद दावा कर रहा था कि शहर में जलजमाव और जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. चचरी पुल के सहारे खाड़ पार करने वाले अब सड़क पर फर्राटे भरेंगे, लेकिन खाड़ पर आउटलेट और एलिवेटेड सड़क बनवाने का प्लान फाइलों में उलझ कर रहा गया है और सुविधा के लिए बना डीपीआर अब तक महज सपना बन कर रह गया है.
Advertisement
नगर पर्षद की फाइलों में दफन हो गया एलिवेटेड सड़क का प्लान
गोपालगंज : एक साल पूर्व नगर पर्षद दावा कर रहा था कि शहर में जलजमाव और जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. चचरी पुल के सहारे खाड़ पार करने वाले अब सड़क पर फर्राटे भरेंगे, लेकिन खाड़ पर आउटलेट और एलिवेटेड सड़क बनवाने का प्लान फाइलों में उलझ कर रहा गया है और सुविधा के […]
बता दें कि जंगलिया के बगल से शबनम होटल के पास से गुजरने वाले खाड़ पर मेन आउटलेट और एलिवेटेड सड़क का निर्माण कराने के लिए नगर पर्षद ने मार्च में ही डीपीआर तैयार करा लिया था.
तब लगा कि शहर में विकास की एक नयी कड़ी जुड़ जायेगी. साथ ही लोगों को सुविधा भी होगी, लेकिन फिलहाल यह योजना ठंडे बस्ते में है और नप में यह चर्चा गायब है.
एलिवेटेड सड़क से शहर को जाम से मिलती मुक्ति
शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम और जलजमाव है. पानी निकासी के लिए कोई आउटलेट अब तक शहर में नहीं बना है. इस योजना पर काम हो तो शहर में जलजमाव की समस्या खत्म हो जायेगी.
इसके अलावा राजेंद्र नगर के दक्षिण क्षेत्र के लोगों के लिए सड़क मिल जायेगी. शहर में जाम पर भी अंकुश लग जायेगा, क्योंकि मेन रोड पर दबाव घट जाता. इस सड़क के बन जाने से जंगलिया से स्टेशन और शूगर मिल जाने के लिए शहर का चक्कर नहीं लगाना होगा. इस सड़क के रास्ते लोग इन इलाकों में पहुंच पाते.
क्या होना था डीपीआर के अनुसार
बनने वाली सड़क की कुल लंबाई – 2.4 किमी
अनुमानित लागत – 17 करोड़
क्षेत्र – जंगलिया से शुरू होकर शबनम होटल होते हुए हरखुआं रोड तक
खाड़ पर बनना था आउटलेट नाला
नाले के ऊपर बननी थी 18 फुट पक्की सड़क
सड़क के दोनों किनारे करनी थी लाइट की व्यवस्था
नाला सह सड़क के समांतर होना था एक अन्य सड़क का निर्माण
वर्तमान स्थिति- अभी तक टेंडर भी नहीं
राशि मिलते ही शुरू होगा काम
खाड़ पर नाला सह सड़क बनाने के लिए नगर विकास विभाग से राशि की डिमांड की गयी है. राशि मिलते ही काम शुरू करा दिया जायेगा. इससे जाम, जलजमाव की समस्या खत्म तो होगी ही, आवागमन में भी परेशानी नहीं होगी.
हरेंद्र कुमार चौधरी, मुख्य पार्षद, नप, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement