7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 करोड़ से तटबंध किया जा रहा मजबूत

अवधेश कुमार राजन, गोपालगंज : यूपी के बॉर्डर से विशुनपुर तक बनाये गये गाइड बांध को प्रोटेक्ट करने के लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग ने युद्ध स्तर पर काम शुरू किया है. नदी के कोप से आबादी को बचाने के लिए अलग-अलग तीन स्पॉट का चयन कर लगभग 12 करोड़ रुपये खर्च कर बचाव कार्य को […]

अवधेश कुमार राजन, गोपालगंज : यूपी के बॉर्डर से विशुनपुर तक बनाये गये गाइड बांध को प्रोटेक्ट करने के लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग ने युद्ध स्तर पर काम शुरू किया है. नदी के कोप से आबादी को बचाने के लिए अलग-अलग तीन स्पॉट का चयन कर लगभग 12 करोड़ रुपये खर्च कर बचाव कार्य को शुरू किया गया है.

30 मई तक बचाव कार्य को पूरा करने का निर्देश है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता नवल किशोर सिंह की मौजूदगी में तीन अलग-अलग एजेंसियां तटबंध और वीक प्वाइंट को मजबूत करने के लिए बोल्डर पिचिंग, जियो बैग व नये तकनीक से काम किया जा रहा. प्रोटेक्टशन कार्य में कोई कमी न रहे इसके लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक्सपर्ट की टीम लगातार मॉनीटरिंग कर रही हैं.
प्रोटेक्शन कार्य पूरा होने से नदी का कटाव रुकेगा. कटाव रुकते ही कुचायकोट प्रखंड के लगभग एक दर्जन से अधिक गांव को तत्काल राहत होगी. गंडक नदी की तबाही रोकने को लेकर इस बार विभाग ने सजग हो गया है कुचायकोट प्रखंड के अहिरौली दान के समीप से भसही गांव तक 480 मीटर वहीं भसही से कालामटिहनिया वार्ड नंबर 3 तक एवं विशंभरपुर में 4,96 से 5,58 तक बोल्डर पिचिंग का कार्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर कराया जा रहा.
गत वर्ष इन गांवों का मिट चुका है अस्तित्व
गंडक नदी के कटाव के कारण वर्ष 2016 से वर्ष 2018 तक लगभग 13 गांवों का अस्तित्व समाप्त हो चुका है. कुचायकोट प्रखंड के कालामटिहनिया के वार्ड नं एक, विशंभरपुर, तिवारी टोला, भसही समेत 13 गांव और टोला के लगभग साढ़े तीन हजार परिवार बेघर हो चुका है. प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र, प्राथमिक विद्यालय, ऐतिहासिक विशंभरपुर शिवमंदिर नदी में समा चुका हैं. कुचायकोट प्रखंड में गंडक नदी गत वर्ष फरवरी महीने तक कटाव करती रही.
नदी के रडार पर है ये गांव
गंडक नदी के रडार पर कुचायकोट प्रखंड के आधा दर्जन गांव है. नदी विशंभरपुर उत्क्रमित हाइ स्कूल, मिडिल स्कूल, विशंभरपुर बाजार, कालामटिहनिया, विशंभरपुर फील्ड पर का गांव समेत सात गांव पर गंडक नदी का खतरा बरकरार हैं. इस बार नदी का मुड बिगड़ी तो इन गांवों का अस्तित्व भी मिट जायेगा.
यूपी का इनामी गैंगेस्टर नारायण सोनी पकड़ाया
कुचायकोट : उत्तर प्रदेश पुलिस के इनामी गैंगेस्टर व कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी नारायण सोनी को यूपी पुलिस ने सोमवार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. नारायण सोनी की गिरफ्तारी कुशीनगर जिले के हाटा थाना क्षेत्र के सेवरही से की गयी.
पुलिस ने नारायण सोनी के साथ उसके सहयोगी कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के प्रभुनाथ गुप्ता को भी गिरफ्तार किया है. कुशीनगर के पुलिस कप्तान राजीव नारायण मिश्रा ने सोमवार को गिरफ्तार अपराधियों की जानकारी देते हुए बताया कि कई अापराधिक मामलों में नारायण सोनी और प्रभुनाथ गुप्ता पर केस दर्ज था.
इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया था. गिरफ्तार नारायण सोनी के पास से एक हथियार, कारतूस बरामद किया गया है. वहीं प्रभुनाथ गुप्ता के पास से भी हथियार व कारतूस को बरामद किया गया.
एसपी ने कहा कि अपराधमुक्त क्षेत्र बनाने को लेकर बिहार-यूपी पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त रूप से अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि बॉर्डर इलाके के सभी थानों को अलर्ट किया गया है.
पुलिस को वाहन की सघन चेकिंग करने के साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया है. कार्रवाई के दौरान प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह, पुलिस अधिकारी रवींद्र यादव, हेड कांस्टेबल राजेंद्र यादव,अरविंद कुमार राय, योगेश यादव, शिवजी आदि शामिल थे.यूपी के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पिछले दो साल से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी.
कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद दोनों अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया. यूपी पुलिस बिहार में भी कई बार गिरफ्तारी के लिए पहुंची, लेकिन वह फरार हो जाता था. पुलिस ने कहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बिहार में शरण लेते थे.
लोकसभा चुनाव और अापराधिक गतिविधियों को देखते हुए यूपी-बिहार बॉर्डर पर पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है. बॉर्डर से होकर गुजरनेवाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है. यूपी के कुशीनगर व देवरिया जिले की पुलिस को हर स्थिति से निबटने के लिए अलर्ट किया गया है.
वहीं गोपालगंज की पुलिस ने भी बॉर्डर इलाके में शराब व हथियार की तस्करी को लेकर चौकसी बढ़ा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें