फुलवरिया : स्थानीय थाने के सहायक श्रीपुर ओपी क्षेत्र के बंसी बतरहा गांव में जमीन विवाद में शनिवार की देर शाम दो पक्षों में हुई फायरिंग में पूर्व प्रखंड प्रमुख व उनके पुत्र के अलावा दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे.
Advertisement
फायरिंग में तीन घायलों में से दो की हालत नाजुक, अब तक दोनों पक्षों ने नहीं दर्ज करायी शिकायत
फुलवरिया : स्थानीय थाने के सहायक श्रीपुर ओपी क्षेत्र के बंसी बतरहा गांव में जमीन विवाद में शनिवार की देर शाम दो पक्षों में हुई फायरिंग में पूर्व प्रखंड प्रमुख व उनके पुत्र के अलावा दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. तीनों को अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ ले जाया गया […]
तीनों को अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ ले जाया गया था, जहां से पूर्व प्रखंड प्रमुख पति सहित अन्य घायलों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. लेकिन, सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी नाजुक स्थिति देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया.
वहीं फायरिंग की घटना से बंशी बतरहा गांव व उनके आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल कायम हो गया. सूचना पर श्रीपुर ओपी अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गये. साथ ही मामले की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी. मौके पर पहुंचे हथुआ के एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी ने घटना की बारीकी से जांच-पड़ताल की.
बताया गया है कि बंसी बतरहा गांव निवासी व पूर्व प्रखंड प्रमुख नीलम राय के पति मनोज कुमार राय व पड़ोसी के बीच पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था.शनिवार को उक्त जमीन की पैमाईश करायी जा रही थी.
इसी बीच दोनों पक्ष में कहा-सुनी होने लगी, जिसने बाद में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस दौरान हुई फायरिंग में पूर्व प्रमुखपति मनोज कुमार राय व उनके पुत्र शिवम कुमार तथा दूसरे पक्ष के सुनील राय के पुत्र चंदन राय गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
इस मामले को लेकर अभी तक दोनों पक्षों से थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. वहीं पुलिस गांव में तनाव को देखते हुए कैंप कर रही है. साथ ही हर एक गतिविधि पर नजर रख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement