Advertisement
स्वच्छता कार्यों में लापरवाही पर प्रशासन सख्त
गोपालगंज : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत चल रहे मिशन सम्मान कार्यक्रम में असहयोग की प्रवृत्ति को डीएम ने गंभीरता से लिया है. बरौली बीडीओ डॉ संजय कुमार की रिपोर्ट पर डीएम ने बरौली प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के नोडल पदाधिकारी व पंचायतकमिर्यों सहित कुल 95 कर्मियों से जवाब-तलब […]
गोपालगंज : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत चल रहे मिशन सम्मान कार्यक्रम में असहयोग की प्रवृत्ति को डीएम ने गंभीरता से लिया है.
बरौली बीडीओ डॉ संजय कुमार की रिपोर्ट पर डीएम ने बरौली प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के नोडल पदाधिकारी व पंचायतकमिर्यों सहित कुल 95 कर्मियों से जवाब-तलब किया है. नवनिर्मित शौचालयों की आइएमआइएस की इंट्री कराये जाने को लेकर नोडल पदाधिकारी व पंचायतकर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी थी.
इस कार्य को नोडल पदाधिकारी व पंचायतकर्मियों ने जिम्मेदारी से नहीं किया. वहीं स्वच्छ प्रोत्साहन राशि भुगतान में लापरवाही को देखते हुए बरौली बीडीओ ने गत तीन मार्च को प्रखंड के सभी नोडल पदाधिकारी व पंचायतकर्मियों की बैठक बुलायी थी, जिसमें नोडल पदाधिकारी व पंचायतकर्मी सहित 95 कर्मी अनुपस्थित रहे.
इसको देखते हुए बीडीओ ने अनुपस्थित कर्मियों की रिपोर्ट से डीएम को अवगत कराया. इसको गंभीरता से लेते हुए डीएम ने 95 कर्मियों से जवाब तलब किया है. डीएम ने पूछा है कि किस परिस्थिति में आपने वरीय अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की.
वहीं, कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन नहीं किया. इसके संबंध में अपना स्पष्टीकरण बीडीओ के माध्यम से दो दिनों के अंदर देने का निर्देश डीएम ने दिया है. डीएम की इस कार्रवाई से बरौली के नोडल पदाधिकारियों व पंचायतकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement