Advertisement
टूटते रहे ताले, सोती रही पुलिस
महम्मदपुर : महम्मदपुर थाना क्षेत्र में चोर एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे है. आलम यह है कि पुलिस सोती रही और ताले टूटते रहे. तीन दिनों में आठ दुकानों में चोरों ने लगभग दो लाख रुपये का सामान और नकदी पर हाथ साफ किया […]
महम्मदपुर : महम्मदपुर थाना क्षेत्र में चोर एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे है. आलम यह है कि पुलिस सोती रही और ताले टूटते रहे. तीन दिनों में आठ दुकानों में चोरों ने लगभग दो लाख रुपये का सामान और नकदी पर हाथ साफ किया है. मगर पुलिस इन्हें गिरफ्तार करना तो दूर सुराग तक नहीं लगा सकी है.
ऐसे में पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं. सोमवार की रात महम्मदपुर चौक स्थित आदिल मोबाइल दुकान का पीछे से पटरा तोड़कर चोरी कर ली गयी. दुकानदार मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि करीब 25 हजार मूल्य की संपत्ति चोरी हुई है. सात मोबाइल, 20 बैटरी, 40 चार्जर, 25 मेमोरी की चोरी की गयी.
वहीं, दूसरी चोरी की वारदात धर्मेंद्र कुमार मोबाइल दुकान, तीसरी घटना अशोक शर्मा की घड़ी दुकान से 15 हजार नकद तथा तीन दर्जन घड़ियां तथा वीरेंद्र ठाकुर की सैलून को निशाना बनाया. एक ही रात चार दुकानों में चोरी होने से दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है. पीड़ित दुकानदारों ने इस मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में शिकायत की है. वहीं पुलिस ने घटना को लेकर कुछ भी बताने से इन्कार दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement