थावे (गोपालगंज) : हथुआ में शुक्रवार की देर रात तिलक समारोह से लौट रही बोलेरो उचकागांव थाने के वृंदावन गांव के सामने टोल टैक्स के डिवाइडर से टकरा गयी, जिसमें पिता-पुत्र रामगढ़वा थाने के मुरला निवासी रामसेवक साह और उनके पुत्र नंदकुमार साह की मौत हो गयी. पूर्वी चंपारण के रमगढ़वा थाने के मुरला गांव से राजकिशोर साह की बेटी चांदनी की शादी हथुआ के इंद्रजीत साह के बेटे विनोद से तय है.
शुक्रवार की रात तिलक समारोह में राजकिशोर साह रिश्तेदारों के साथ हथुआ पहुंचे थे. तिलक की रस्म पूरी करने के बाद रात के लगभग 12 बजे रमगढ़वा के लिए लाेग निकले थे. लोग जैसे ही उचकागांव थाने के गोपालगंज-मीरगंज मुख्य मार्ग एनएच-85 पर वृंदावन के नजदीक टोल टैक्स के पास पहुंचे, बोलेरो डिवाइडर से टकरा गयी. इसमें पिता व पुत्र की मौत हो गयी.