7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिनों में 16 बच्चों में से चार का नाम रखा गया अभिनंदन

अरुण गुप्ता, बरौली : पाकिस्तानी विमान को मार गिराने के बाद दुश्मनों की कैद से निकलकर भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन के कारनामे की चर्चा गांव की गलियों तक गूंज रही है. मां-बाप की चाह रहे हैं कि उनका बेटा भी अभिनंदन की तरह दुश्मन को धूल चटाकर देश और मां-बाप का नाम रोशन करे. […]

अरुण गुप्ता, बरौली : पाकिस्तानी विमान को मार गिराने के बाद दुश्मनों की कैद से निकलकर भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन के कारनामे की चर्चा गांव की गलियों तक गूंज रही है. मां-बाप की चाह रहे हैं कि उनका बेटा भी अभिनंदन की तरह दुश्मन को धूल चटाकर देश और मां-बाप का नाम रोशन करे.

अभिनंदन नाम लोगों के दिलों दिमाग में इतना छा गया है कि अधिकांश लोग अपने बच्चों का नाम भी विंग कमांडर के नाम पर रख रहे हैं. लोगों के इस नाम के प्रेम और जज्बे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विगत पांच दिनों में चार मां-बाप ने अपने जन्मे बेटे का नाम अभिनंदन रखा है. बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आंकड़े बताते हैं कि विगत पांच दिनों में यहां 29 बच्चों ने जन्म लिया, जिसमें 13 बेटियां और 16 बेटे हैं.
इन 16 बेटों में चार मां ने अपने-अपने बेटे का नाम अभिनंदन रखा है. सिसई गांव के पवन मांझी की पत्नी संध्या देवी ने तीन मार्च को अस्पताल में लड़के को जन्म दिया. अस्पताल में ही उसने अपने बेटा का नाम अभिनंदन रख दिया.
सलेमपुर के राजकुमार ठाकुर की पत्नी आशा देवी दो मार्च को अस्पताल में जन्मे बच्चे का नाम अभिनंदन कुमार रखा है. बतरदेह गांव के राजू चौहान की पत्नी माला देवी भी इसमें पीछे नहीं रही. उसने भी अस्पताल में चार मार्च को बेटे को जन्म दिया नाम अभिनंदन रखा, सड़ार गांव के रूपेश कुमार की पत्नी बबिता देवी ने भी चार मार्च को बच्चे का अभिनंदन नामकरण करते हुए अस्पताल में मिठाइयां बांटीं.
इन्होंने बताया कि हमलोग अपने बेटे का नाम भारत के इस सपूत के नाम पर रखे जाने से काफी खुश हैं और वह अपने बेटे को भी उसके नाम के अनुरूप एक देशभक्त योद्धा बनाना चाहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें