9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहू और पोती को जला कर मार डाला, प्राथमिकी दर्ज

मांझा (गोपालगंज) : मांझा थाना क्षेत्र के मिश्रविलया गांव में पारिवारिक कलह में सास-ससुर ने मिलकर बहू और उसकी एक साल की बेटी की जला कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपितों ने दोनों शवों को ठिकाने लगा दिया है. मृतका बुटन बैठा की पत्नी संगीता देवी (33 वर्ष) व पुत्री […]

मांझा (गोपालगंज) : मांझा थाना क्षेत्र के मिश्रविलया गांव में पारिवारिक कलह में सास-ससुर ने मिलकर बहू और उसकी एक साल की बेटी की जला कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपितों ने दोनों शवों को ठिकाने लगा दिया है. मृतका बुटन बैठा की पत्नी संगीता देवी (33 वर्ष) व पुत्री प्रिया कुमारी (एक वर्ष) बतायी गयी है.
पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता सीवान जिले के बसंतपुर थाने के जुनेदपुर निवासी अमल बैठा के बयान पर सास व ससुर समेत अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने आरोप लगाया कि संगीता की शादी 13 साल पहले हुई थी. इसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. उधर, पति कमाने के लिए महाराष्ट्र चला गया.
पिता ने आरोप लगाया कि ससुर सुरेश बैठा का आचरण सही नहीं था. आये दिन उनकी बेटी को टॉर्चर किया जा रहा था. 26 फरवरी को साजिश के तहत उनकी जला कर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को गायब कर दिया गया. परिजनों ने कहा कि मां-बेटी की हत्या करने के बाद दो छोटे-छोटे मासूम बच्चों को कहीं छिपा दिया गया है.
वहीं पुलिस का कहना है कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. गिरफ्तारी होने के बाद मामले में स्पष्ट खुलासा हो पायेगा.
मारने के लिए पहले से चल रही थी साजिश
मांझा : ससुरालियों द्वारा पहले से ही बहू और उसकी एक साल की बेटी को मारने के लिए साजिश रची जा रही थी. ससुर और सास द्वारा दोनों को मारने के लिए एक सप्ताह से प्लान बनाया जा रहा था. मामले में पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
साक्ष्य नहीं मिलने तक इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. इधर, मृतका के लापता दोनों बच्चों का सुराग भी नहीं मिला है. गुरुवार तक पति बुटन बैठा के पहुंचने की बात कही जा रही है. पुलिस के साथ जब परिजन गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया.
हालांकि एक महिला ने पुलिस को कुछ जानकारी दी है. परिजनों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद सलमेपुर में लाश को फेंक दिया गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुर अपनी बहू के साथ हमेशा टॉर्चर करता था. एक सप्ताह पहले भी टॉर्चर करने को लेकर मारपीट की गयी थी, जिसकी सूचना संगीता ने अपने मायके और पति के पास फोन करके दी थी. मां-बेटी की हत्या के बाद दो मासूम बच्चाें का सुराग नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें