फुलवरिया : श्रीपुर ओपी क्षेत्र के सवनहीं पट्टी में बच्चे की मौत के बाद लोगों ने बथुआ बाजार के श्रीपुर चौक पर शव रखकर पांच घंटे तक जाम लगा दिया. सोमवार की सुबह होते ही ग्रामीण शव को लेकर बथुआ बाजार के श्रीपुर चौक पर पहुंच गये. वहां शव को रख ग्रामीणों ने भागीपट्टी-मीगंज मुख्य पथ को जाम कर दिया.
ग्रामीणों की मांग थी कि बच्चे की मौत के बाद असहाय हुए परिजनों को तत्काल 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये और बच्चे की हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर उनके ऊपर स्पीडी ट्रायल चला कर फांसी की सजा दिलायी जाये. इन मांगों के साथ जाम कर रहे लोगों ने बथुआ बाजार को बंद कराते आगजनी शुरू कर दी.