10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Aaogoalkare : प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट में सोनपुर ने हाजीपुर को 3-0 से हराकर लीग मैच जीता

गोपालगंज/सीवान : गोपालगंज के हथुआ में गोपेश्वर हाईस्कूल के खेल मैदान में शनिवार को प्रभात खबर फुटबॉल चैंपियनशिप का मैच खेला गया. ईसीआर सोनपुर और वैशाली वैरियर्स (हाजीपुर) टीम के बीच रोचक मुकाबला हुआ. सोनपुर की टीम ने हाजीपुर को 3-0 गोल से पराजित किया. खेल के 10वें मिनट में ही सोनपुर के खिलाड़ी शमशेर […]

गोपालगंज/सीवान : गोपालगंज के हथुआ में गोपेश्वर हाईस्कूल के खेल मैदान में शनिवार को प्रभात खबर फुटबॉल चैंपियनशिप का मैच खेला गया. ईसीआर सोनपुर और वैशाली वैरियर्स (हाजीपुर) टीम के बीच रोचक मुकाबला हुआ. सोनपुर की टीम ने हाजीपुर को 3-0 गोल से पराजित किया. खेल के 10वें मिनट में ही सोनपुर के खिलाड़ी शमशेर आलम ने एक गोल दाग कर अपनी टीम के लिए बढ़त बना दी. इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. मध्यांतर के बाद फिर सोनपुर टीम के खिलाड़ी सोम कुमार ने 7वें मिनट में गोल मारकर 2-0 से टीम को बढ़त दिला दी. तीसरा गोल खेल खत्म होने से दो मिनट पहले सोनपुर के सचिन ने दाग दिया. इस प्रकार सोनपुर की टीम ने 3-0 से वैशाली वैरियर्स को हरा दिया.

खेल का उद्घाटन हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन व हथुआ राज के मैनेजर राकेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया. एसडीएम ने कहा कि फुटबॉल चैंपियनशिप में खिलाड़ियों को न केवल अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा, बल्कि लोकप्रियता भी हासिल कर सकेंगे. मैंच के मुख्य निर्णायक प्रदीप कुमार व सहायक निर्णायक के केशव पाठक व नीरज कश्यप थे. मैच का संचालन जुल्फेकार अली भुट्टो ने किया. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रभात खबर टीम, मदरश्री डेयरी के शैलेश पांडेय, संध्या स्वीट के संचालक शंभू प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि लाल बाबू, बिंदेश्वरी ठाकुर सहित हजारों लोग मौजूद थे.

वहीं, शहर के मिंज स्टेडियम में 19 नवंबर को दूसरा मैच खेला जायेगा. मिंज स्टेडियम में होनेवाले फुटबॉल चैंपियनशिप को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. यहां गोपालगंज पैंथर्स और सीवान सुपर-किंग के बीच मुकाबला होगा. दोपहर एक बजे से शुरू होनेवाले फुटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा.

शमशेर को मिला मैन ऑफ दी मैच
मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार सोनपुर टीम के शमशेर आलम व बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार सोनपुर टीम के अभिषेक कुमार को दिया गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मदरश्री डेयरी के गोपालगंज संचालक शैलेश पांडेय ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. राज्य स्तर पर होने वाले इस चैंपियनशिप में कुल 41 टीमें हिस्सा ले रही है और कुल 56 मुकाबले होंगे. टूर्नामेंट में कुल दो लाख तक के नकद इनाम प्रभात खबर की ओर से रखा गया है.

दूसरी ओर, सीवान में प्रभात खबर इंटर बिहार फुटबॉल (आओ गोल करें) टूर्नामेंट के अंतर्गत शनिवार को राजेंद्र स्टेडियम में सारण सोल्जर्स व सीवान सुपर किंग के बीच रोमांच मुकाबला हुआ. 70 मिनट तक चले इस मैच में सारण सोल्जर्स की तरफ से एक गोल हुआ. लेकिन, सीवान की तरफ से कोई खिलाड़ी गोल नहीं कर सका. मैच शुरू होने के साथ ही सारण की टीम के खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन के बल पर लगातार सीवान की टीम पर दबाव बनाये रखा. सारण के खिलाड़ी कई बार गोलपोस्ट तक पहुंचे और प्रयास कर एक गोल दाग दिया. सारण के लिए एकमात्र गोल जर्सी नंबर 10 पहने खिलाड़ी राजन प्रताप राव ने दागा, जो विजयी साबित हुआ. वहीं, सीवान की टीम गोल करने में नाकाम रही. उन्हें कई मौके मिले, लेकिन उन मौके को गोल में तब्दील न कर पाये. मैच जीतने पर सारण जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय, कार्यालय सचिव नवींद्र भूषण व प्रेम प्रकाश यादव ने अपनी टीम को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें