सीवान व मोतिहारी से खाली हाथ लौटी पुलिस की टीम
Advertisement
मैट्रिक की गायब कॉपियों की आंच पंजाब तक पहुंची
सीवान व मोतिहारी से खाली हाथ लौटी पुलिस की टीम तीन सौ कबाड़खानों की सूची बना कर खंगाल रही पुलिस रिजल्ट आने के बाद भी कॉपियों की तलाश में खाक छान रही पुलिस गोपालगंज : एसएस बालिका प्लस टू स्कूल के मूल्यांकन केंद्र से गायब 42400 कॉपियों के मामले में एसआईटी की टीम स्कूल के […]
तीन सौ कबाड़खानों की सूची बना कर खंगाल रही पुलिस
रिजल्ट आने के बाद भी कॉपियों की तलाश में खाक छान रही पुलिस
गोपालगंज : एसएस बालिका प्लस टू स्कूल के मूल्यांकन केंद्र से गायब 42400 कॉपियों के मामले में एसआईटी की टीम स्कूल के प्राचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को जेल भेजने के बाद एसआईटी की टीम फिर से पड़ताल तेज कर दी है. एसआईटी की जांच में पंजाब के तीन कबाड़ कारोबारियों का नाम सामने आया है. जिनसे संपर्क स्थापित करने में एसआईटी की टीम लगी है. गोपालगंज में पप्पू कबाड़वाले अपने कबाड़ को इकट्ठा कर पंजाब के कबाड़ कारोबारी के पास भेजता था. पुलिस की एक टीम पंजाब के लिए रवाना हुई है, ताकि वहां से कुछ निकल सके. एसआईटी का पहली प्राथमिकता कॉपियों की बरामदगी है.
कॉपियों की बरामदगी के लिए प्रशासन से लेकर बिहार बोर्ड भी काफी दबाव में है.
कॉपियों की तलाश में सीवान और मोतिहारी से पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा है. एसआईटी की टीम बुधवार को यूपी के कुशीनगर और पड़रौना के कबाड़खानों में छापेमारी कर कॉपियों की तलाश की. समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ ठोस सुराग नहीं मिला है. वैसे 300 कबाड़खानों की सूची बनाकर इस उम्मीद में पुलिस छापेमारी कर रही है कि कहीं कॉपी मिल जाएं. हजियापुर के कबाड़ कारोबारी पप्पू कुमार गुप्ता द्वारा बताये गये कबाड़खानों को खंगाला जा रहा.
इस जांच की नेतृत्व एएसपी नीरज कुमार सिंह कर रहे. पुलिस को भरोसा है कि कॉपियों को इन्हीं कबाड़ियों के हाथों बेचा गया है. बता दें कि 21 जून को हजियापुर स्थित कबाड़खानों से एसआईटी की टीम ने छापेमारी कर कारोबारी पप्पू कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया, जहां से एक कॉपी बरामद किया गया. एक और कबाड़खाने से वर्ष 2014 की आधा दर्जन कॉपियों बरामद की थी. पप्पू की कॉल डिटेल के आधार पर ऑटो रिक्शा चालक हजियापुर कैथवलिया का रहने वाला संजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
इन लोगों ने जांच अधिकारियों के सामने इकबालियां बयान में स्वीकार किया था कि 8500 रुपये में कॉपियों को खरीदा था. स्कूल के आदेशपाल छठु सिंह ने कॉपी बेचने के लिए सौदा किया था. इन तीनों के अलावा रात्रि प्रहरी आसपूरण सिंह भी जेल में हैं. उनके बयान के आधार पर कॉपियों को सुलझाने में एसआईटी की टीम जुटी है.
दोबारा जांच के दावे से होगी परेशानी
बिहार बोर्ड की मुश्किलें अब भी बरकरार है. नवादा जिले के 76.87 फीसदी रिजल्ट आया है. नवादा में कुल 41900 छात्र परीक्षा में शामिल थे, जिसमें 32265 छात्र पास हुए. 9635 छात्र फेल हो चुके हैं.
इन छात्रों में अगर कोई भी छात्र दोबारा कॉपी जांच के लिए बोर्ड से दावा करता है तो ऐसी स्थिति में बोर्ड के पास कॉपी के अभाव में कुछ और ही निर्णय लेना होगा या कुछ ऐसे छात्र जिनके रिजल्ट में नंबर कम है वे दावा करते है तो भी कॉपियों के अभाव में बोर्ड की मुश्किलें बढ़ेंगी. हालांकि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी करते हुए बोर्ड की स्पेशल बैठक में इस मामले में निर्णय लेने का पूरा भरोसा दिलाया है, ताकि छात्रों के भविष्य पर कोई असर न पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement