21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक के अपहरणकांड में सीवान में छापेमारी

गोपालगंज : शहर के वरिष्ठ वकील के अपहृत पुत्र की बरामदगी के लिए नगर थाने की पुलिस ने सीवान के जीबी नगर थाने के चौकी गांव में छापेमारी की है. छापेमारी में पुलिस को ठोस सुराग नहीं मिला है. जबकि पुलिस इस अपहरण कांड में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने दावा किया कि […]

गोपालगंज : शहर के वरिष्ठ वकील के अपहृत पुत्र की बरामदगी के लिए नगर थाने की पुलिस ने सीवान के जीबी नगर थाने के चौकी गांव में छापेमारी की है. छापेमारी में पुलिस को ठोस सुराग नहीं मिला है. जबकि पुलिस इस अपहरण कांड में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने दावा किया कि युवक ने अपनी बाइक को बेच कर फरार हो गया. उसके मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा.
उधर, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार शाही, अधिवक्ता मोतीलाल के साथ एसपी राशिद जमां से मिलकर न्याय की अपील की है. एसपी ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि जल्दी ही युवक की सकुशल बरामदगी हो जायेगी. जबकि पुलिस ने बाइक खरीदने वाले से भी कड़ी पूछताछ की है. इतना ही नहीं परिजनों से भी अलग- अलग पूछताछ कर मंजिल तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. ध्यान रहे कि सरेया वार्ड नं छह के रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार शाही के पुत्र चंद्र प्रकाश शाही उर्फ भीम अपनी बाइक से बुधवार की सुबह थावे के लिए निकले थे. 12 बजे उनका मोबाइल से संपर्क भंग हो गया. 12.30 बजे फोन आया कि किसी मस्जिद में रखा गया है. रेयाज नाम का व्यक्ति के साथ चार पांच लोग और मिल कर जान मारने की धमकी दे रहे हैं. इस फोन के आने के बाद पूरा परिवार दहशत में आ गया. इस मामले की लिखित शिकायत कुमार सव्य सांची ने नगर थाने को दी . पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है. चंद्रप्रकाश शाही की पत्नी मधु देवी अपने बेटा निखिल, आदर्श तथा बेटी प्रियांशी के साथ आंसुओं में डूबी हुई है. नगर थानाध्यक्ष सेजय कुमार ने बताया कि अपहरण कांड में प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. युवक की बाइक जब्त कर ली गयी है. जल्दी ही पर्दाफाश हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें