पंचदेवरी : स्थानीय प्रखंड के रूपी बगही गांव में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग जाने से पांच घर जलकर राख हो गये व लाखों रुपये संपत्ति खाक हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे रूपीबगही नोनियापट्टी में अचानक आग लग गयी. पल भर में ही आग ने भयंकर रूप ले लिया. तेज पछुआ हवा के कारण आसपास के कई घरों को आग ने अपनी आगोश में ले लिया. घर के अंदर से महिलाओं व बच्चों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचायी.
ललन चौहान के घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी. शादी के लिए घर में रखे सारे सामान जल गये. इनके अलावा राजबल्लम चौहान, लक्ष्मण चौहान, योगेंद्र चौहान व युगल चौहान के घर भी पूरी तरह से जल गये. घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. इस अगलगी में एक लाख से अधिक नकद, गहने, कपड़े समेत अन्य सामान जल गये. घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी रंजीत तिवारी, दुर्गा पांडेय आदि लोग पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिये. सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद नियमानुकूल सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.