गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने आज एक डेयरी संचालक को सरेआम गोली मारकरडेढ़लाख रुपये लूट लिए और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.घायल डेयरी संचालक की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है. घटना मंगलवार की सुबह भोरे के पियरौता गांव की है.
पीड़ित डेयरी संचालक का नाम अरुण कुमार यादवबतायाजा रहा है.जो डेयरी के लिए दूध का संग्रहण करते है. जानकारी के मुताबिक आज सभी दुग्ध वितरकों के बीच उन्हें पैसे का वितरण करना था.इसदौरान एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उनके ऊपर फायरिंग करते हुए पास में रखे डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. पीड़ितडेयरीसंचालक को दो गोली है और उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गौरीचक में पेट्रोल पंप के कर्मियों से 20 लाख लूटे

