प्रतिनिधि, कोंच. गोह-गया मुख्य मार्ग के चिचौरा मोड़ के पास सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसकी पहचान गरजू बिगहा के चंदन कुमार के अलावा सहेंद्र मांझी व ब्रिज मांझी दोनों गोह थाना के कुडमा के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ यशवंत कुमार की देखरेख में घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. घायलों की स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए तीनों को गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जिसमें एक की हालात चिंताजनक बतायी जा रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि फिलहाल किसी भी घायल द्वारा थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

