11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : सरबहदा को मिला मॉडल थाना भवन, 4.40 करोड़ की आयी है लागत

Gaya News : खिजरसराय प्रखंड के सरबहदा में मॉडल थाना भवन का शनिवार को एसएसपी आशीष भारती, एएसपी अनवर जावेद अंसारी व बथानी डीएसपी प्रकाश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया.

खिजरसराय. खिजरसराय प्रखंड के सरबहदा में मॉडल थाना भवन का शनिवार को एसएसपी आशीष भारती, एएसपी अनवर जावेद अंसारी व बथानी डीएसपी प्रकाश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि सरकार के द्वारा जमीन चिह्नित कर नये भवन निर्माण का आदेश दिया गया था और इसके पूर्व थाना उत्क्रमित किया गया है. पहले यह स्वास्थ्य केंद्र के छोटे से भवन में संचालित था. उन्होंने पुलिसकर्मियों को कहा कि जिस प्रकार से कार्य कर रहे थे, अब और बेहतर तरीके से कार्य करेंगे और जनता की आशाओं पर खरा उतरेंगे.

महकार व सरबहदा थानाें के बीच बांटे गये हैं इलाके

एसएसपी ने कहा कि जब हम लोग क्षेत्र भ्रमण दौरान या फिर कई बार नागरिक कार्यालय में आकर बताते थे कि महकार व सरबहदा के बीच में कई पंचायतें हैं, जो सरबहदा के नजदीक हैं और कुछ महकार के नजदीक हैं. इस बार जो प्रस्ताव भेजा गया था. उसी के संबंध में भेजा गया था जो महकार के नजदीक में है उसे महकार के साथ अटैच कर दिया गया और जो सरबहदा के नजदीक है उसे सरबहदा थाना से अटैच कर दिया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य है कि नागरिकों को थाना पहुंचने में कम से कम दूरी तय करना पडे. कई बार महिलाएं और उसके साथ बच्चे आते थे तो थाना में जगह नहीं रहता था. कई बार उन्हें बाहर खड़ा रहना पड़ता था. लेकिन, इस नये भवन में उसके लिए भी जगह बनाया गया है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया के थाना भवन चार करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है. इसका निर्माण कर पिछले वर्ष जुलाई में शुरू हुआ था और यह भवन 30 सितंबर को बनकर तैयार हो गया. इस मौके पर महकार थानाध्यक्ष गोपाल कुमार, नीमचक बथानी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सरबहदा थानाध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें