गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गया के 358 स्कूलों के हेडमास्टरों का वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. डीइओ डॉ ओम प्रकाश ने वेतन रोकन की कार्रवाई इ-शिक्षा कोष पर विद्यार्थियों का शत प्रतिशत डाटा का इंट्री नहीं होने पर किया है. इसमें ऐसे स्कूल भी शामिल हैं, जहां स्टूडेंट प्रोफाइल का डाटा इंट्री शुरू भी नहीं किया गया था. गौरतलब है कि इ शिक्षा कोष पोर्टल पर कक्षा एक से 12 के सभी बच्चों का हर हाल में 10 जुलाई तक शत-प्रतिशत स्टूडेंट का डाटा इंट्री सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन निर्धारित तिथि तक 358 स्कूलों के हेडमास्टरों के द्वारा शत-प्रतिशत स्टूडेंट्स प्रोफाइल का डाटा इंट्री नहीं किया गया है. डीइओ ने इसे अत्यंत ही खेदजनक व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा स्वचारिता को दर्शाता माना है. डीइओ ने शत-प्रतिशत स्टूडेंट्स प्रोफाइल का डाटा इंट्री पूर्ण होने तक आपका वेतन स्थगित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है