शेरघाटी. शेरघाटी थाना क्षेत्र के कुशा गांव में बीते करीब एक सप्ताह से एक परिवार अजीबोगरीब और रहस्यमयी आगलगी की घटनाओं से दहशत में है. पीड़ित परिवार के सदस्यों विजय शर्मा, प्रह्लाद साव, संजू देवी और उर्मिला देवी ने बताया कि लखन मिस्त्री के घर में रखे कंबल, बिछावन, कपड़े, खटिया, अनाज सहित अन्य सामानों में अचानक आग लग जा रही है. हैरानी की बात यह है कि आग कभी घर के किसी कोने में, कभी छज्जे पर तो कभी दुकान में लग जाती है. जिन जगहों पर आग लगी है, वहां न तो बिजली का कोई कनेक्शन है और न ही आग लगने का कोई स्पष्ट कारण नजर आता है. इसके बावजूद बार-बार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे परिवार में भय का माहौल बना हुआ है. पीड़ित परिवार के 80 वर्षीय नेमधारी मिस्त्री ने बताया कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में न तो ऐसी घटना देखी है और न ही कभी सुनी है. वहीं 60 वर्षीय लखन मिस्त्री ने कहा कि कभी कंबल, कभी बिस्तर, कभी कपड़े तो कभी दुकान में रखा सामान देखते ही देखते जलने लगता है. हाल ही में दुकान में आग लगने से वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे परिवार को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है. लगातार एक सप्ताह से हो रही इन घटनाओं से भयभीत होकर परिवार ने घर में रहना छोड़ दिया है. घर में कुल 12 सदस्य रहते हैं, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं. भीषण ठंड के बावजूद सभी सदस्य घर के बाहर खुले में रहने को मजबूर हैं. परिवार ने किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को देखते हुए घर का सारा सामान बाहर निकालकर सड़क किनारे रख दिया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि वे हर समय डर के साये में जी रहे हैं.
परिवारवाले बोले, एक अज्ञात व्यक्ति ने कहा था ””तेरे घर में आग लग जायेगी””
लखन मिस्त्री ने एक और चौंकाने वाली जानकारी दी. उनके अनुसार करीब एक सप्ताह पहले एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर आया था और भोजन की मांग की थी. बहू द्वारा चावल परोसने पर उस व्यक्ति ने रोटी मांगी. रोटी उपलब्ध नहीं होने की बात कहने पर वह नाराज हो गया और जाते समय यह कहते हुए गया कि “तेरे घर में आग लग जायेगी.” परिवार को आशंका है कि उसी घटना के बाद से आग लगने की रहस्यमयी घटनाएं शुरू हुई हैं. हालांकि इस संबंध में कोई ठोस प्रमाण अब तक सामने नहीं आया है.
ग्रामीण भी हैरान, प्रशासन से जांच की मांग
लगातार हो रही आगलगी की घटनाओं से ग्रामीण भी हैरान हैं. गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच कराने और सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगायी है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और परिवार को भयमुक्त जीवन मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

