इमामगंज. सूबे के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन शनिवार को इमामगंज का दौरा किया. इस संबंध में हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत भारती ने बताया कि मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन सलैया गांव में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. इसके बाद सोहैल गांव में आयोजित यज्ञ का उद्घाटन किया. इसके अलावा बघौता गांव में वज्रपात से एक बच्ची की मौत मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर इस दुख की घड़ी में ढांढ़स बंधवाया. इस दौरान मंत्री ने परिजनों को हर संभव सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया. इस मौके कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है