13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो हाइवा में आमने-सामने की टक्कर, दोनों चालक जख्मी

डोभी-गया मुख्य मार्ग पर घंटों खड़े रहे क्षतिग्रस्त ट्रक

डोभी-गया मुख्य मार्ग पर घंटों खड़े रहे क्षतिग्रस्त ट्रक सड़क के दोनों ओर लगा लंबा जाम, राहगीर परेशान प्रतिनिधि, डोभी. डोभी-गया मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के बाजौर मोड़ के समीप सोमवार की अहले सुबह दो हाइवा के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें दोनों ट्रकों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. इस हादसे के कई घंटे बीत जाने के बावजूद दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क के बीचो-बीच खड़े रहे, जिससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. राहगीरों और वाहन चालकों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई घंटे के बाद यात्रा सुगम हुई. घायल चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के सिरसी लेदकी गांव के रहने वाले बृजेश कुमार के रूप में हुई है. चिकित्सकों के अनुसार, उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. दूसरे ट्रक के चालक को भी चोटें आयी हैं. जानकारी के अनुसार, करमौनी की ओर से रॉन्ग साइड से आ रहा एक खाली हाइवा ट्रक और डोभी की ओर से आ रहे बालू लदे हाइवा ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी. यह घटना एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में हुई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के केबिन क्षतिग्रस्त हो गये. इस घटना में जख्मी खाली हाइवा ट्रक के चालक को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि खाली हाइवा ट्रक पटना से चल कर डोभी घोड़ाघाट बालू डंप यार्ड जा रहा था. इसी दौरान डोभी बाजौरा के समीप दुर्घटना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel