मानपुर. भदेजा पंचायत के इगुना गांव में शुक्रवार को विधायक सह सचेतक वीरेंद्र सिंह ने दो अलग-अलग पीसीसी रोड का शुभारंभ फीता काट कर किया. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 13.24 लाख रुपये की लागत से महावीर यादव के घर से गनौरी मिस्त्री के घर तक पीसीसी सड़क एवं दूसरी योजना जितेंद्र कुमार के घर से शिव मंदिर तक 4.86 लाख रुपये से बनी पीसीसी रोड का शुभारंभ हुआ. विधायक ने बताया कि रोड निर्माण हो जाने पर ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि वजीरगंज विधानसभा में ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं. इस मौके पर अतरी के पूर्व विधायक प्रो कृष्णनंदन यादव, भाजपा नेता साकेत प्रताप उर्फ मिट्ठू सिंह, मुखिया अजय कुमार मेहता, पूर्व जिला परिषद सदस्य नागेंद्र सिंह, मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ हिप्पी सिंह समेत अन्य प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है