प्रतिनिधि, फतेहपुर गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर स्टेशन पर मंगलवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी अवधेश मिस्त्री पुत्र मंटू कुमार के रूप में हुई है. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मंटू का एक पैर कट गया. यह पता नहीं चल सका है कि युवक ट्रेन से उतर रहा था या फिर चढ़ने के दौरान हादसे का शिकार हुआ. घायल युवक को पहाड़पुर स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया है. घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

