फोटो-गया- रोहित-259- लकड़ी के पास खड़े आरपीएफ की टीम संवाददाता, गया जी आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर से पहाड़पुर स्टेशन पर 680 किलो लकड़ी जब्त की है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि लकड़ी के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गया-कोडरमा रेलखंड स्थित पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर से लकड़ी जब्त की गयी है. इसके बारे में सफर कर रहे अन्य यात्रियों से पूछताछ की गयी. लेकिन, किसी ने कुछ नहीं बताया. पुलिस ने 680 किलो लकड़ी बरामद कर वन विभाग गुरपा को सौंप दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

