शेरघाटी.
शेरघाटी थाने की पुलिस ने पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में शुक्रवार को आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित धर्मेंद्र कुमार मांझी थाना क्षेत्र के बार भुईटोली का रहनेवाला है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े धर्मेंद्र कुमार मांझी के खिलाफ उसकी पत्नी ने घर में ही प्रतिदिन शराब के नशे में धुत होकर गाली गलौज व मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है