गुरुआ. गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक डॉ उपेंद्र प्रसाद रविवार को मंडा पंचायत पहुंचे, जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने फूल-माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. समारोह में लोगों में उत्साह देखा गया. विधायक ने मंडा, कोइरी बिगहा, चई और अन्य गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं तथा आवश्यकताओं की जानकारी ली. उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जायेगी और हर पंचायत में योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जायेगा. कार्यक्रम में रिटायर्ड सैनिक सह मुखिया पति मंटू कुमार, भाजपा नेता रामजतन यादव, जदयू नेता आशुतोष कुमार, उमाकांत सिंह, चंद्रशेखर, कैलाशपति मिश्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता उपस्थित थे. ग्रामीणों ने विधायक से सड़क, बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार की मांग भी रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

