10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : भगवान श्रीराम का भव्य दरबार देख लोग हुए अभिभूत

Gaya News : रामनवमी के मौके पर मुख्य बाजार के बीचोबीच स्थित दक्षिणा मुख हनुमान मंदिर के समीप से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.

टिकारी. रामनवमी के मौके पर मुख्य बाजार के बीचोबीच स्थित दक्षिणा मुख हनुमान मंदिर के समीप से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा के पूर्व हनुमान जी का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना तथा हवन हुआ. श्री रामनवमी अखाड़ा समिति द्वारा महावीर स्थान के समीप से निकाली गयी झांकी में कानपुर से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुति की. कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया. वहीं, श्रद्धालुओं ने कलाकारों के सम्मान में खूब तालियां बजायीं. रामनवमी अखाड़ा समिति के कार्यकर्ताओं ने सभी सदस्यों को पगड़ी भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. इसके अलावा कई आगंतुकों को भी पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया. रविवार की शाम निकाली गई झांकी में भगवान श्रीराम का दरबार, राधा-कृष्ण, मां सीता, काली, हनुमान, शिव-पार्वती सहित अन्य देवी देवताओं का रूप धारण कर भक्ति गीतों पर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति की. श्रद्धालु झांकी की प्रस्तुति देख खूब झूमे. कार्यक्रम की शुरुआत समिति के उस्ताद शंभुनाथ केसरी व अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा उर्फ धन्नू ने अखाड़ा खेल कर किया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व विधायक डॉ अनिल कुमार को समिति द्वारा तलवार व पगड़ी भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया. मंच से डॉ कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के मार्ग पर बढ़ रहा है. बिहार में कानून का राज है. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में कई पुलों का निर्माण कार्य कराया है एवं बहुत जल्द ही चार पुलों का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. उन्होंने आगे कहा कि शीघ्र चाकंद से टिकारी पथ का निर्माण होगा. अखाड़ा समिति की ओर से टिकारी विधानसभा क्षेत्र के लोजपा के पूर्व प्रत्याशी कमलेश शर्मा , नगर पर्षद के अध्यक्ष अजहर इमाम ,अधिवक्ता मुकेश कुमार, हिमांशु शेखर, युवा नेता सूरज कुमार सिंह, पूर्व सरपंच रामाशीष प्रजापति सहित अन्य आगत अतिथियों का स्वागत किया गया.

राम भक्तों की भारी संख्या के साथ जुलूस ने किया भ्रमण

राम भक्तों की भारी संख्या के साथ जुलूस देर रात तक शहर का भ्रमण किया. झांकी की प्रस्तुति देखने के लिए महिलाएं भी देर रात तक छतों पर उत्सुकता वश खड़ी रहीं. कार्यक्रम के आयोजन में समिति से जुड़े बेगूसराय का मशहूर ऑर्केस्ट्रा ग्रुप बंजारा ऑर्केस्ट्रा के द्वारा एक से बढ़ कर एक भक्ति गानों से लोग झूम उठे. रामनवमी अखाड़ा जय श्री राम के जयघोष के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया. अखाड़ा को मुख्य रूप से सफल बनाने में मिंटू वर्मा, सिद्धनाथ केशरी, प्रभास आनंद हरि प्रसाद, सुधीर कुमार टूटू, मुकेश कुमार, प्राण कुमार, शंकर कुमार, मोहित कुमार, नीरज कुमार, हेमंत कुमार सहित अखाड़ा समिति से जुड़े सैकड़ों युवा साथियों ने अखाड़ा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. शोभायात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने को लेकर अनुमंडल प्रशासन, अनुमंडल पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel