आमस. थाना क्षेत्र के चंडीस्थान में बंद घर से अज्ञात चोरों द्वारा नकदी समेत लाखों रुपये के गहने की चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में शनिवार को आमस थाना में आवेदन दिया गया है. बताया जाता है कि स्व अनुज गुप्ता की पत्नी गौरी गुप्ता पूरे परिवार के साथ पांच दिन पूर्व रफीगंज के पचार गांव में शादी समारोह में शामिल होने गयी थीं. इसी बीच चोरों ने बंद घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर डेढ़ लाख नकद व अलमारी और बक्से आदि तोड़ कर जेवर, कपड़े व बर्तन की चोरी कर ली. जेवर में सोना व चांदी का झुमका, पायल, अंगूठी,चेन, लॉकेट, फूल व पीतल के बर्तन और महंगी साड़ियां आदि हैं. आमस थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि गत 26 नवंबर को सभी सदस्य घर में ताला लगा कर रफीगंज शादी समारोह में गये थे. चोरी कब हुई यह पता नहीं चल पा रहा है. शनिवार को घर वालों को चोरी का पता चला. उन्होंने बताया कि डेढ़ लाख नकद व गहने की चोरी के बारे में बताया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है