21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : अंतिम पायदान पर बसे लोगों तक पहुंचे योजनाएं

Gaya News :बोधगया के बसाढ़ी पंचायत में गुरुवार को झारखंडी महादेव मंदिर के पास आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत प्रशासनिक सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.

बोधगया. बोधगया के बसाढ़ी पंचायत में गुरुवार को झारखंडी महादेव मंदिर के पास आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत प्रशासनिक सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीएम डॉ त्यागराजन ने किया. इसके बाद संबोधित करते हुए डीएम ने बताया कि इस शिविर में 32 विभागों का अलग-अलग स्टॉल लगाये गये हैं. आपकी जो भी समस्या है, उसे संबंधित स्टॉल पर मौजूद अधिकारी को दें. कुछ मामलों का ऑन द स्पॉट निराकरण भी हो रहा है. आपकी समस्या सुनने के लिए ही हम सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी यहां मौजूद हैं. आप सभी अपनी समस्या को संबंधित अधिकारी के पास रखते हुए उसे निराकरण करायें. उन्होंने कहा कि आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन आपकी समस्याओं को सुनने और जानने आपके पंचायत में आया है. सरकार का उद्देश्य है कि सुदूरवर्ती क्षेत्र व समाज के अंतिम पायदान पर जीवन बसर करने वाले हरेक लोगों तक सरकार की हर एक योजना पहुंचे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकार की छोटी- बड़ी योजनाओं को हर एक परिवार तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

विभिन्न विभागों में प्राप्त हुए आवेदन

आयुष्मान कार्ड के लिए 33 आवेदन, लोक शिकायत के तहत नौ आवेदन, बैंक अकाउंट खाता खोलने से संबंधित 23 आवेदन, अंचल कार्यालय में विभिन्न भूमि संबंधित मामलों के लिए 51 आवेदन, कृषि आत्मा कार्यालय अंतर्गत आने वाले मामलों के लिए 68 आवेदन, कल्याण विभाग काउंटर में 33 आवेदन, सामाजिक सुरक्षा में 50 आवेदन, डीआरसीसी काउंटर में 61 आवेदन, स्वास्थ्य शिविर में 227 ओपीडी की सेवा साथ ही 28 लोगों को दिव्यांगता कार्ड वितरण किया गया, आवास योजना अंतर्गत 33 लोगों के आवेदन प्राप्त किये गये, सांख्यिकी विभाग अंतर्गत 53 आवेदन, उद्यान निदेशालय अंतर्गत पांच आवेदन प्राप्त हुए हैं. पशुपालन विभाग के काउंटर में आठ आवेदन, कुशल युवा केंद्र में 30 आवेदन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 14 आवेदन, आपूर्ति विभाग काउंटर में 14 आवेदन, आरटीपीएस बोधगया काउंटर में 96 आवेदन, जीविका काउंटर में 16, मनरेगा काउंटर में 52, शिक्षा विभाग काउंटर में एक, अल्पसंख्यक कल्याण काउंटर में छह विद्युत विभाग काउंटर में छह, खुले में शौचालय संबंधित काउंटर में 10, श्रम संसाधन विभाग के काउंटर में 100 आवेदन प्राप्त किये गये हैं.

मामलों का ऑन द स्पॉट निवारण का निर्देश

डीएम ने सभी काउंटर पर आवेदकों से जानकारी ली व आवेदकों को आश्वस्त कराया कि आप अच्छे तरीके से योजना के संबंध में जानकारी लें, समझे और योजना का लाभ के लिए आवेदन करें. निश्चित तौर पर योजना का लाभ आप सभी को दिलाया जायेगा. डीएम ने पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि डोर टू डोर पशु उपचार के लिए एक विशेष कार्यक्रम चलाएं. बताया गया कि इस पंचायत में लगभग 1000 से ज्यादा पशुओं का इलाज किया गया है. डीएम ने श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया है कि असंगठित मजदूरों को हर प्रकार की मदद करें. उन्हें सरकार के स्तर से जितनी भी योजनाएं संचालित हैं, उन्हें हर हाल में उपलब्ध करवायें. नियोजन कार्यालय द्वारा लगाये गये स्टॉल के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि स्टूडेंट स्टडी किट एवं टूल किट ज्यादा से ज्यादा वितरित करवाएं. विभिन्न स्टालों के निरीक्षण के क्रम में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि शिविर में आने वाले ग्रामीणों को यथासंभव ऑन द स्पॉट निवारण करें व जो भी समस्या ग्रामीणों की है उसे तुरंत निराकरण करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel