15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : गमगीन माहौल में सेना के हवलदार का अंतिम संस्कार

Gaya News: पुरा गांव के रहनेवाले राम विनोद शर्मा जेल पुलिस से सेवानिवृत्त हुए हैं. उनके छोटे पुत्र प्रवीण कुमार 2011 में सेना में बतौर सिपाही ज्वाइन किया था. विभागीय पदोन्नति के उपरांत प्रवीण हवलदार के रूप में पदोन्नत हुए थे

टिकारी़

सेवा के हवलदार प्रवीण कुमार की हत्या के बाद मगध मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया और पूरे सम्मान के साथ पुरा गांव में श्मशान घाट पर दाह संस्कार किया गया. मुख्यालय से आये सेना के जवानों ने सलामी दी. इससे पहले कॉलेज मोड़ से पुरा गांव तक शव यात्रा निकाली गयी. इस अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए और अमर शहीद के नारे लगाये. वहीं, हवलदार की पत्नी सहित अन्य परिजनों की चीत्कार इलाके गूंज उठा. उसके चार व सात वर्षीय बेटा इन सभी घटनाओं से बेखबर भीड़ में यूं ही खड़ा रहा. प्रवीण के माता पिता अपने जवान बेटे की मौत से गम में डूबे थे. अंतिम दर्शन के उपरांत शव को श्मशान घाट लाया गया. वहीं प्रवीण की पत्नी को सेना के जवान ने तिरंगा व अन्य सामान सम्मान स्वरूप सौंपा. मुखाग्नि प्रवीण के बड़े पुत्र पार्थ राज ने दी. श्रद्धांजलि देनेवालों में सेना के पदाधिकारी सहित टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार, पूर्व विधायक मनोज शर्मा, पिंकराज चक्रवर्ती, नीरज कुमार उर्फ लड्डू, नरेंद्र शर्मा उर्फ लड्डू, मुकेश शर्मा, बुलबुल शर्मा, अभिमन्यु शर्मा, वेंकटेश शर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे.

पिता ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप

पुरा गांव के रहनेवाले राम विनोद शर्मा जेल पुलिस से सेवानिवृत्त हुए हैं. उनके छोटे पुत्र प्रवीण कुमार 2011 में सेना में बतौर सिपाही ज्वाइन किया था. विभागीय पदोन्नति के उपरांत प्रवीण हवलदार के रूप में पदोन्नत हुए थे. वर्तमान में प्रवीण जयपुर में आर्मी इंटेलिजेंस विभाग में तैनात थे और छुट्टी पर घर आये थे. प्रवीण की पत्नी प्रीति राज अपने दोनों पुत्रों के साथ गया में रहती थी. छुट्टी पर लौटे प्रवीण पत्नी व बच्चों संग पुरा गांव आया था. विगत गुरुवार की देर रात प्रवीण कुमार के साथ मारपीट की घटना हुई थी. इसमें प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गये थे. शनिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान प्रवीण की मौत हो गयी. जवान बेटे की मौत से गमगीन हुए पिता रामविनोद शर्मा ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. श्री शर्मा ने बताया कि उनका पुत्र प्रवीण कुमार एक परिचित के यहां आयोजित गृहप्रवेश कार्यक्रम से रिश्ते में लगने वाले भतीजा के साथ लौट रहा था. इसी क्रम में महमन्ना गांव के पास अपराधियों ने हमला बोला. हमला के बाद प्रवीण के साथ रहे भतीजे ने डायल 112 से भी मदद मांगी, लेकिन कोई मदद नही मिला़ मदद न मिलने पर भतीजा द्वारा आक्रोश जताया गया. उन्होंने ने बताया कि उनका पुत्र खून से लथपथ पड़ा था लेकिन किसी ने मदद नही की. इस मामले की शिकायत टिकारी थाना में की गयी.

एसएसपी ने गठित की विशेष टीम

इधर, एसएसपी आनंद कुमार ने बताया है कि इस घटना को गंभीरता से लिया गया है और सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल की मॉनीटरिंग में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इसमें सिटी एएसपी पारसनाथ साहू सहित अन्य टिकारी अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों व टेक्निकल सेल की पुलिस टीम को गठित किया गया है. साथ ही फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी व टेक्निकल सेल की पुलिस को घटनास्थल पर जांच करने भेजा गया है. सिटी एसपी खुद विशेष टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किये हैं. इस मामले में पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें