शेरघाटी.
वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा शेरघाटी के लोहार टोली मुहल्ले में दो पक्षों के बीच 16 मार्च को हुए विवाद की गंभीरता को लेते हुए जांच कर अग्रेतर कार्रवाई व भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए दिये गये आवश्यक निर्देश के बाद शुक्रवार को अन्य विधि विरुद्ध आरोपित बालक को हिरासत में लेकर सुधार गृह भेज दिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया था. उन्होंने कहा कि 17 मार्च 2025 को नगर पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा शेरघाटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी थी. दोनों पक्षों से संयम और शांति व्यवस्था बनाये रखने का अनुरोध किया गया था. साथ ही उन्होंने बताया कि कानून को अपने हाथ में लेने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का आदेश भी प्राप्त है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है